Aaj Ka Mausam: दिल्ली में यमुना नदी मचाएगी तबाही तो उत्तर प्रदेश में बारिश बनेगी आफत, पढ़ें अपने शहर का पूरा वेदर अपडेट
Today Weather: देशभर में मानसून का कहर जारी है. 4 सितंबर को दिल्ली, उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. यमुना नदी 40 मीटर तक पहुंचने वाली है, जिससे निचले इलाके डूबने लगे हैं. मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है.
Aaj Ka Mausam 4 September 2025: देशभर में मानसून ने तबाही मचाई हुई है. 4 सितंबर 2025 को मौसम की मार सबसे ज्यादा दिल्ली , उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों पर देखने को मिल रही है. लगातार हो रही बारिश से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर पानी भर गया है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
यमुना नदी खतरे के निशान (33 मीटर को पार कर) 40 मीटर तक पहुंचने की कगार पर है , जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया है. इसके पीछे आसपास के डैम से छोड़े गए पानी की भी बड़ी भूमिका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 6 सितंबर तक बारिश का दौर थमने के आसार नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में मौसम तो सुहावना बना हुआ है, लेकिन भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं है , लेकिन उमस से लोग बेहाल हो सकते हैं. 4 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों और पूर्वी यूपी में छिटपुट इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 5 से 7 सितंबर तक भी हल्की बारिश जारी रह सकती है , खासकर पश्चिमी यूपी में.
राजस्थान
राजस्थान में अगले दो दिनों तक मानसून का जोरदार असर देखने को मिलेगा. खासकर पूर्वी राजस्थान के 28 जिलों में 4 और 5 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 सितंबर के बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेग. यानी दो दिन और संभल जाइए , फिर राहत मिलने के आसार हैं.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. भारी बारिश से नदियों और झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है . कई क्षेत्रों में भूस्खलन , मकानों को नुकसान और सड़कें बंद होने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. गुलमर्ग , पहलगाम और सोनमर्ग जैसे ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. साथ ही तेज हवाएं और घने बादलों की चेतावनी दी गई ह .