menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: यूपी में मौसम का नया रूप, गर्मी की शुरुआत, बहराइच में ठंड; इस दिन मौसम बदलने की संभावना

होली से पहले ही उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है. दिन में अब गर्मी महसूस हो रही है, जबकि रात में हल्की ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

Anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Aaj Ka Mausam: यूपी में मौसम का नया रूप, गर्मी की शुरुआत, बहराइच में ठंड; इस दिन मौसम बदलने की संभावना
Courtesy: pinterest

UP Weather Today: होली आने से पहले ही उत्तर प्रदेश में ठंड खत्म हो गई है और अब गर्मी शुरू हो गई है. सुबह के समय अब कोहरा भी नहीं दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने भी कोहरे को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी है. दिन में तेज धूप के कारण अप्रैल-मई जैसी गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि, शाम को ठंडी हवा चलने से रात में थोड़ी ठंडक बनी रहती है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तेज हवा चलने की चेतावनी दी है. लेकिन अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश में गर्मी की शुरुआत:

होली से पहले ही उत्तर प्रदेश में ठंड खत्म हो गई है और गर्मी ने दस्तक दे दी है. अब सुबह के समय कोहरा भी नहीं दिख रहा है. दिन में तेज धूप से गर्मी हो रही है, जैसे अप्रैल-मई के महीने में होती है. हालांकि, शाम को ठंडी हवा चलने से रात में थोड़ी ठंडक महसूस होती है.

मौसम विभाग का अलर्ट:

मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. लेकिन 5 और 6 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. 7, 8 और 9 मार्च को तेज हवाओं का कोई अलर्ट नहीं है और मौसम साफ रहेगा.

उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान:

उत्तर प्रदेश में सबसे कम तापमान बहराइच में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य शहरों जैसे नजीबाबाद, बरेली, मेरठ, झांसी, अयोध्या और बांदा में भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. बाराबंकी, वाराणसी, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.