खत्म हुआ दिल्लीवालों का इंतजार, मौसम ने बदली चाल, दिसंबर में पड़ेगी कंपकंपाने वाली सर्दी

दिल्ली एनसीआर में दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ होने वाली है. न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक गिर सकता है और दिन में भी ठंड बढ़ेगी. हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं पूरे सप्ताह असर दिखाएंगी.

X
Babli Rautela

नवंबर खत्म होने वाला है और दिल्ली एनसीआर में ठंड ने अपनी मौजूदगी दिखाना शुरू कर दी है, लेकिन अब दिसंबर की पहली सीधी मार दिखने वाली है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि अगले कुछ दिनों में तापमान तेजी से नीचे जाएगा और रातें जमा देने वाली ठंड लेकर आएंगी. सुबह कोहरा, दोपहर हल्की धूप और शाम को ठंडी हवाएं—दिसंबर की शुरुआत पूरी तरह सर्द रहने की उम्मीद है. लोगों को कपड़े और हीटर की तैयारी अभी से करनी होगी.

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली एनसीआर में 1 दिसंबर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. नवंबर के मुकाबले दिसंबर का पहला सप्ताह काफी ज्यादा ठंडा रहेगा. रात का पड़ाव सीधे सात डिग्री तक पहुंच सकता है.

दिल्ली नें दिन में भी बढ़ेगी ठिठुरन

अब तक दिन में हल्की गर्माहट महसूस हो रही थी, लेकिन अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक गिरने का अनुमान है. यानी दोपहर में भी हल्की धूप के बावजूद सर्दी का असर साफ दिखेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि 1 से 4 दिसंबर के बीच सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है. इससे यातायात की रफ्तार प्रभावित हो सकती है और दृश्यता कम रह सकती है.

क्या है इस समय AQI और तापमान की स्थिति 

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में AQI अभी भी खराब श्रेणी में है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ है, जो जल्द ही और नीचे जाने वाला है. विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती ठंड और प्रदूषण का संयुक्त असर सेहत पर भारी पड़ सकता है. सुबह और देर रात बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और घर में नमी से बचाव की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य के लिए बढ़ सकती है मुश्किल

बढ़ती ठंड और बढ़ता प्रदूषण दोनों मिलकर लोगों की सेहत के लिए खतरा बन सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय सुबह और देर शाम बाहर निकलने में सावधानी बरतनी चाहिए. सांस संबंधी परेशानी वाले लोगों के लिए यह मौसम और चुनौतीपूर्ण हो सकता है. डॉक्टरों की सलाह है कि गुनगुना पानी पिएं और घर में नमी न बढ़ने दें.