अगले 48 घंटे में भारी बारिश के साथ-साथ तूफान से भी रहें सावधान, IMD ने जारी किया इन राज्यों में अलर्ट
अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण भारत में दितवाह चक्रवाती तूफान के टकराने की संभावना है, जिससे तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी है.
नई दिल्ली: देश भर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण भारत में दितवाह चक्रवाती तूफान तटीय इलाकों से टकराने वाला है, जिससे भारी बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात की आशंका है. स्काईमेट ने बताया है कि तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में तूफान के कारण खराब मौसम रहेगा और कई जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं.
इस दौरान समुद्र में उथल पुथल बढ़ेगी और तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं परेशानी का कारण बनेंगी. उत्तरी भारत में सर्दी के तेवर काफी सख्त हो चुके हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान लगातार गिर रहा है. कई जगहों पर कोहरे की परत घनी हो रही है और रात के समय न्यूनतम तापमान अचानक नीचे चला गया है.
कश्मीर में क्या है मौसम की स्थिति?
पहाड़ी इलाकों में स्थिति और गंभीर है क्योंकि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. कश्मीर में नदी, नाले और झरने जमने लगे हैं और ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी की शुरुआत अगले कुछ दिनों में हो सकती है. स्काईमेट ने बताया है कि सेन्यार तूफान कमजोर होकर आगे बढ़ चुका है लेकिन दितवाह चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ रहा है.
तूफान से कौन-कौन से क्षेत्र होते हैं प्रभावित?
यह तूफान तमिलनाडु के तटीय हिस्सों को प्रभावित कर सकता है और 28 से 30 नवंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. चेन्नई, पुडुचेरी, नागपट्टिनम, तूतीकोरिन, कुड्डालोर समेत कई इलाकों में वज्रपात, तेज हवा और वर्षा का प्रभाव दिखेगा. साथ ही आंध्र प्रदेश, केरल और रायलसीमा में भी तेज बारिश से नुकसान की आशंका जताई गई है.
दिल्ली एनसीआर में क्या है स्थिति?
दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी लगातार गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है और कई स्थानों पर AQI 350 से ऊपर दर्ज किया गया है. आईएमडी ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक सुबह हल्का या मध्यम कोहरा छा सकता है और तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
यूपी और बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में भी सर्दी बढ़ती जा रही है और कई जिलों में घना कोहरा यातायात पर असर डाल सकता है. यूपी में भी अगले 48 घंटों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है. राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तापमान तेजी से गिरा है और कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हिमाचल और उत्तराखंड में अगले सप्ताह से बर्फबारी बढ़ने की संभावना है.
और पढ़ें
- नेपाल ने 100 रुपये के नये नोट पर भारतीय क्षेत्रों को बताया अपना, दोनों देशों में बढ़ी टेंशन, फिर गरमाया 2020 का सीमा विवाद
- 'राहुल गांधी गृहयुद्ध भड़काने की कर रहे कोशिश', बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए विदेशी X अकाउंट इस्तेमाल करने के आरोप
- 'क्रिएटिविटी, पॉजिटिव एटीट्यूड और एबिलिटी...', PM मोदी ने Gen Z को दिया सफलता का गुरुमंत्र