अगले 36 घंटों में 11 राज्यों में मूसलाधार बारिश, 70 किमी रफ्तार से तूफानी हवाएं; IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में 11 राज्यों में मूसलाधार बारिश, तेज आंधी और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत के कई जिलों में घना कोहरा भी परेशानी बढ़ाएगा.
नई दिल्ली: देश में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 जनवरी के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. अगले 36 घंटों में 11 राज्यों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. कई इलाकों में हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही उत्तर भारत के अनेक जिलों में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है.
11 राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. 26 और 27 जनवरी को पहाड़ी राज्यों में मौसम ज्यादा खराब रह सकता है. लोगों को खुले स्थानों और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा
26 जनवरी को उत्तर भारत के 21 से अधिक जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दृश्यता कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने खासतौर पर सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम हाल
उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को तेज बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिहार में भी 28 जनवरी को मौसम बदलेगा और उत्तरी जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान है. फिलहाल कुछ इलाकों में शीतलहर का असर बना रहेगा.
पहाड़ी राज्यों में बढ़ेगी ठंड की मार
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी. इससे ठंड और बढ़ेगी. प्रशासन ने पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की है.
अन्य राज्यों में क्या रहेगा हाल
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी 27 जनवरी के आसपास मौसम बदल सकता है. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में बादल, हल्की बारिश और ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुरन का एहसास कराएंगी. मौसम विभाग ने कहा है कि हालात तेजी से बदल सकते हैं, इसलिए स्थानीय चेतावनियों का पालन करना जरूरी है.