कहीं कड़क सर्दी तो कहीं तेज बारिश से बेहाल, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है जबकि दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में तापमान छह डिग्री तक पहुंच गया है. दिल्ली NCR में भी पारा नीचे है.
नई दिल्ली: देश के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में मौसम एकदम अलग दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत में ठंड धीरे धीरे बढ रही है जबकि दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों में सर्द हवाएं चल रही हैं और विशेष रूप से शेखावाटी इलाके में तापमान काफी नीचे चला गया है. दिल्ली NCR में भी पारा नीचे बना हुआ है और दिन के समय भी हल्की ठंड महसूस हो रही है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट जारी है लेकिन कुछ क्षेत्रों में तापमान स्थिर है. राजस्थान में बीती रात फतेहपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा लेकिन यह सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है.
राजस्थान में कैसी होगी मौसम की स्थिति?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 10 दिनों में राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि दक्षिणी जिलों में पूर्वी हवाओं का असर दिख सकता है जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
आने वाले दिनों में कैसी होगी स्थिति?
केरल और माहे में 21 से 23 नवंबर तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में 26 नवंबर को बारिश के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 20, 23 और 24 नवंबर को बारिश की संभावना है जबकि 21 और 22 नवंबर को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने क्या दी है चेतावनी?
मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया है. तमिलनाडु, केरल और माहे में 21 से 24 नवंबर के बीच गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अंडमान निकोबार में 20 और 24 नवंबर को 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जबकि 21 से 23 नवंबर के बीच हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.