menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: 17 राज्यों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है, जिसके बाद भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj ka mausam
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam: देशभर में मानसून ने अब जोर पकड़ लिया है और उत्तर भारत में इसकी गतिविधियां तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मानसून दस्तक दे चुका है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार और पश्चिम बंगाल में भी बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. हालांकि, दिल्लीवासियों को अब भी मानसून का बेसब्री से इंतजार है.

मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है, जिसके बाद भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है.

1. यूपी, बिहार में राहत की बारिश

पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. खेतों के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है.

2. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मानसून की दस्तक

पहाड़ी राज्यों में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. ठंडी हवाओं और बारिश ने पर्यटकों को राहत दी है.

3. दिल्ली में 25 जून तक मानसून की उम्मीद

दिल्ली में अभी बारिश का इंतजार है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जून तक यहां भी मानसून की एंट्री हो जाएगी.

4. पूर्वोत्तर भारत में हालात बिगड़े

यहां तेज बारिश और आंधी के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तापमान भी काफी नीचे चला गया है.

5. इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी यूपी और अंडमान में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

6. महाराष्ट्र और कोंकण-गोवा में बारिश जारी

मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र में 25 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

7. उप-हिमालयी क्षेत्रों में 3 दिन बारिश के आसार

22 से 24 जून तक सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

8. उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलर्ट

यहां जून के अंत तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में स्कूल भी बंद किए जा सकते हैं.

9. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश की चेतावनी

21 जून को इन राज्यों में अच्छी बारिश हुई और 25 जून तक फिर से बारिश होने की संभावना है.