नवंबर की शुरुआत से ही दिखेगा तूफानी मौसम का कहर! सर्दी के साथ बारिश देगी दस्तक
देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. 2 और 3 नवंबर को तेज हवाओं, गरज-चमक और झमाझम बारिश के साथ ठंड के शुरुआती तेवर देखने को मिलेंगे. आईएमडी ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक के लिए बारिश और ठंड का अलर्ट जारी किया है.
Aaj Ka Mausam: देश में नवंबर की शुरुआत मौसम के बड़े बदलाव के साथ हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 2 और 3 नवंबर को कई राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 4 से 6 नवंबर के बीच सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा.
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी 4 नवंबर से मौसम में बदलाव की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा होगा.
राजस्थान में फिर गिरेगा तापमान
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अरब सागर से बना अवदाब अब कमजोर होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर एरिया' में बदल गया है, जिससे राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश होगी. 3 नवंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर में बादल गरजेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी. उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी और सर्दी का असर बढ़ेगा.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ बढ़ेगी सर्दी
दिल्ली में फिलहाल वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है. एक्यूआई 251 तक पहुंच चुका है जबकि कुछ इलाकों में यह 333 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 4 नवंबर को हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है, जिससे प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है. रविवार को न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अगले सप्ताह से सर्द हवाएं चलने लगेंगी, जिससे ठंडक में तेजी आएगी.
उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
आईएमडी ने 2 से 6 नवंबर तक यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर और सुल्तानपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. पछुआ हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और अगले सप्ताह से सुबह और शाम में ठंड महसूस होगी.
5 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसी तरह उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी इलाकों में तापमान तेजी से गिरेगा और घना कोहरा छा सकता है.