IMD ने इन 6 राज्यों में किया अलर्ट, बारिश बढ़ाएगी टेंशन; पढ़ें देश का वेदर अपडेट

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. पढ़ें आज का वेदर अपडेट...

ANI X
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: पश्चिम और उत्तर भारत में ठंड इतनी ज्यादा है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. घने कोहरे और धुंध ने परेशानी और बढ़ा दी है. भारत मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से अगले 1 से 2 दिनों में कई राज्यों में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. 

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. IMD के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. 

दिल्ली का मौसम:

दिल्ली में चार दिन बाद शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को तापमान 4 डिग्री से ऊपर रहा. शनिवार के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. ज्यादातर जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है. 21 जनवरी से एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश का मौसम:

उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड काफी तेज है. दिन में धूप निकलती है, लेकिन सुबह और शाम को गलन परेशान करती है. कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार कम हैं. अगले कुछ दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है.

बिहार का मौसम:

बिहार में तेज धूप के कारण मौसम थोड़ा सामान्य हुआ है. दिन में राहत है, लेकिन सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है. तराई वाले इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है. अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और फिलहाल शीतलहर की कोई चेतावनी नहीं है.

जम्मू-कश्मीर का मौसम:

कश्मीर में न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार देखा गया है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. 

बारिश और बर्फबारी का अलर्ट: 

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं पंजाब में 18, 19 और 22 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 और 22 जनवरी को बारिश के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 22 जनवरी को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.