Aaj Ka Mausam: दिल्ली में धुंध और स्मॉग के बीच हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. दिल्ली में सुबह-शाम गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. लेकिन दिन के वक्त हल्की-हल्की गर्मी अभी भी महसूस की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर से 17 नवंबर तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है, कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके बाद 18 नवंबर से तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी.
नॉर्थ इंडिया के इलाके जैसे की उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य में ठंड ने दस्तक दे दी है. इन राज्यों के लोगों ने अब ठंड के कपड़े पहना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते से उत्तर-भारत में तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड में तेजी से इजाफा हो सकता है.
उत्तराखंड का मौसम?
उत्तराखंड में धीरे-धीरे तापमान गिर रहा है, लेकिन अभी भी सामान्य से ज्यादा है. मौसम शुष्क है और प्रदूषण फैल रहा है. मौसम विभाग ने अनुसार अगले हफ्ते भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले तीन दिन तक मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है, जिसके लिए चेतावनी जारी की गई है. देहरादून में सुबह और शाम को कोहरा दिख सकता है.
उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है. ठंड बढ़ रही है. लखनऊ में अचानक ठंड बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तराई क्षेत्र में कोहरा छाया है. बहराइच, सीतापुर, बरेली, बाराबंकी, गोंडा में अगले कुछ दिनों तक कोहरा देखने को मिलेगा है. गांवों में भी ठंड बढ़ गई है और कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
राजस्थान में सर्दी का असर अब दिखने लगा है. तापमान में लगातार गिरावट के कारण ठंड बढ़ रही है. दिन में भले ही कई शहरों में तेज धूप खिल रही हो, लेकिन रात होते ही रजाई की जरूरत पड़ने लगी है. उत्तरी राजस्थान के जिलों में पिछले चार दिन से लगातार कोहरा पड़ रहा है. शनिवार और रविवार को तीन जिलों चुरू, हनुमानगढ और गंगानगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सुबह कोहरे के समय ठंडी हवाएं भी चल रही है जिससे सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है.