menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 14 September 2025: आज फटेगा बादलों का कहर! दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

Aaj Ka Mausam 14 September 2025: आज 14 सितंबर को देशभर में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहेगा. दिल्ली और यूपी में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे, वहीं बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam 14 September 2025
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam 14 September 2025: देशभर में अब मानसून का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. कई राज्यों में बारिश थम रही है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि, कुछ राज्यों में अब भी भारी बारिश और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज यानी 14 सितंबर के लिए कई राज्यों के अलग-अलग पूर्वानुमान जारी किए हैं.

राजधानी दिल्ली में आज बारिश की संभावना बेहद कम है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.

उत्तर प्रदेश में राहत

उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. यानी, कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. बीते दिनों हुई भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं.

बिहार में आज फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, खगड़िया और भागलपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, वज्रपात और आकाशीय बिजली का अलर्ट भी जारी किया गया है. इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निआजने की सलाह दी गई है.

झारखंड में धूप-छांव का खेल

झारखंड में आज बारिश की संभावना बेहद कम है. अधिकांश जिलों में धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, कुछ जगहों पर बादल छाए रहने और मौसम सुहाना होने की उम्मीद है.

उत्तराखंड में आज केवल नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना है. हाल ही में राज्य में बादल फटने से भारी नुकसान देखने को मिला था.  हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जून से अब तक भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश में आंशिक बारिश

मध्य प्रदेश में ज्यादातर जिलों में आज बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, सिवनी, डिंडोरी और मांडला जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क और गर्म रहने की संभावना है.