Aaj Ka Mausam 13 September 2025: सितंबर के मध्य में भी मॉनसून का असर देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार (13 सितंबर) को कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई इलाकों में लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है. जहां दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी बनी रहेगी, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.
दिल्ली में आज बारिश की संभावना बहुत कम है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी और एनसीआर में बारिश लगभग थम गई है. इस वजह से तापमान और उमस दोनों बढ़ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 'आने वाले सप्ताह में भी बारिश की उम्मीद कम ही है.' हालांकि, राहत की बात यह है कि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इससे अस्थायी शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ित अपने घर लौटने की तैयारी कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
बिहार में आज कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी है. सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 'इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात का खतरा है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.'
उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी है. विशेषकर बागेश्वर, पिथौड़ागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर जिलों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
मध्य प्रदेश के धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिलों में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने यहां भी लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का असर दिखाई देगा. उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा में वायुमंडलीय चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है. इसके चलते अगले दो दिनों तक इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.