menu-icon
India Daily

कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, गणेश विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने भक्तों को रौंदा, 8 की मौत; सामने आया खौफनाक वीडियो

मृतकों में पांच इंजीनियरिंग छात्र शामिल हैं, मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन उनके शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखे गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
speeding truck runs over devotees during Ganesh immersion in Karnataka 8 killed
Courtesy: X

Hassan Truck Accident: कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को शोक की लहर में डुबो दिया. माल से लदे एक ट्रक ने गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल भक्तों को रौंद दिया, जिसमें कम से कम 8 लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा हासन तालुक के मोसले होसाहल्ली रेलवे गेट के पास हुआ, जहां उत्साह से भरी विसर्जन यात्रा अचानक खून से सन गई. स्थानीय पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक की लापरवाह ड्राइविंग और तेज रफ्तार ने इस त्रासदी को जन्म दिया.

हीरेहल्ली और आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए जुटे थे. जुलूस की धूम के बीच ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर डिवाइडर से जा टकराया और अंत में भीड़ पर चढ़ गया. हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य ने विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा. मृतकों में पांच इंजीनियरिंग छात्र शामिल हैं, मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन उनके शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखे गए हैं.

गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा

ट्रक चालक भुवनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने उसे वाहन से घसीटकर पीटा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. गंभीर रूप से घायलों को हासन शहर और होलेनरसिपुर कस्बे के सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जबकि बाकी को स्थानीय चिकित्सालयों में इलाज मुहैया कराया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का निर्देशन किया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

गोरुर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही प्रमुख कारण बताई जा रही है, लेकिन वाहन की तकनीकी खराबी की भी पड़ताल की जा रही है. 

एच.डी. कुमारस्वामी ने व्यक्त किया शोक

इस हृदयविदारक घटना पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने एक्स पर दुख व्यक्त किया: "हासन तालुक के मोसले होसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भयानक हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है, जहां कई लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गणपति जुलूस के दौरान ट्रक से रौंदे जाने के बाद भक्तों की मौत होना बेहद दुखद है."