Aaj Ka Mausam, 10 October 2025: दिवाली से पहले गिरेगा पारा, AC-कूलर छोड़ अब रजाई की होगी जरूरत!

Aaj Ka Mausam, 10 October 2025: भारत में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अब ठंड का असर महसूस किया जाने लगा है. उत्तर भारत में तापमान तेजी से गिर रहा है जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है.

Social Media
Babli Rautela

Aaj Ka Mausam, 10 October 2025: दिल्ली NCR और उसके आसपास के इलाकों में अब गर्मी का असर कम होने लगा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण राजधानी का तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली में कोई बड़ी मौसमी गतिविधि नहीं होगी, लेकिन तापमान में गिरावट बनी रहेगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.' लोग अब एसी और कूलर बंद कर हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है.

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से गिरा तापमान

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. उत्तराखंड में चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की खबरें हैं. उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते अब सर्दी का एहसास होने लगा है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर और कांगड़ा में भी बारिश और बर्फबारी का असर दिख रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह स्थिति और गहराने वाली है, जिससे दिवाली तक पूरे उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो जाएगी.

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश से मुश्किलें

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में फिलहाल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पश्चिम बंगाल में भी अगले दो दिनों तक लगातार बारिश का अनुमान जताया गया है. महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

दिवाली से पहले ही देश के कई हिस्सों में ठंडक बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 10 से 12 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली NCR में हल्की बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं. इस बदलाव के साथ अक्टूबर के अंत तक तापमान में और गिरावट देखी जाएगी. इसका असर खासतौर पर सुबह और रात के समय महसूस किया जाएगा.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लें. बर्फबारी वाले क्षेत्रों में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
 उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह-शाम हल्के कपड़े पहनने से बचें. दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में पानी भराव और फिसलन से सावधान रहें.