Aaj Ka Mausam 1 September 2025: बारिश में डूबेगी दिल्ली! यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर… देखें आपके शहर का हाल
Aaj Ka Mausam 1 September 2025: 1 सितंबर 2025 को देशभर में मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-NCR में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं यूपी और बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
Aaj Ka Mausam 1 September 2025: मॉनसून की सक्रियता जारी है और देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है, जबकि बिहार और यूपी के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इन इलाकों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और राहत कार्य जारी हैं.
मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी भाग, मध्य दिल्ली और शाहदरा में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. NCR के गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में भी तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, इटावा, झांसी और ललितपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है. वहीं, बलिया, गोंडा, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे इलाके पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिलों में लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और प्रशासन सतर्क है.
बिहार में बारिश से बढ़ी मुसीबत
बिहार में भी आज से तेज बारिश शुरू होने की संभावना है. दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय जैसे इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. दक्षिण बिहार के गया, जमुई और औरंगाबाद में भी लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तराखंड और हिमाचल में अलर्ट
उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्क रहने की अपील की है.
मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश
मध्य प्रदेश के देवास, उज्जैन, खरगोन, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में निचले हिस्सों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.
प्रमुख शहरों का तापमान (1 सितंबर 2025)
और पढ़ें
- 'मैंने सारे स्पोर्ट्स चैनल बंद कर दिए', तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने अपने नए शो 'राइज एंड फॉल' में चहल पर कसा तंज
- दिल्ली में सोमवार को तेज बारिश और गरज-तूफान का अलर्ट, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
- Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव को लेकर मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, भतीजे आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी