menu-icon
India Daily

Bihar News : दरभंगा में तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदा, भीड़ ने पुलिस पर बरसाए ईंट और पत्थर

Bihar News : बिहार के दरभंगा में शनिवार रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने दो जगहों पर पांच लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद भीड़ ने कार सवारों की जमकर धुनाई कर दी. 

Mohit Tiwari
Edited By: Mohit Tiwari
bihar

हाइलाइट्स

  • सिपाही को भीड़ ने किया अधमरा
  • कोतवाली ओपी क्षेत्र के दोनार चौक की घटना

Bihar News : बिहार के दरभंगा स्थित ओपी कोतवाली क्षेत्र के दोनार चौक पर शनिवार रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने दो जगहों पर पांच लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद कार चालक मौका देखकर भाग निकला.वहीं, भीड़ ने कार में सवार पांच लोगों की जमकर धुनाई कर दी. इसमें बीच-बचाव करने पर लोगों ने कोतवाली ओपी के एक जवान को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया.

चार थानों की पहुंची फोर्स

हादसे के बाद बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए चार थानों की फोर्स को बुलाना पड़ा. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सभी 11 घायलों को उपचार के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कुछ उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया गया है. 

एसडीपीओ ने बताया कि दरभंगा स्टेशन की ओर ने दोनार चौक की तरफ तेज रफ्तार से आ रही एक कार पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई. कार ने दोनार निवासी मनोज दास की पुत्री राखी (14), प्रिंस कुमार (16) पुत्र सुनील मंडल को रौंद दिया. लोगों के शोर मचाने पर चालक ने कार को दोनार चौर से दाएं नाका पांच की ओर भगाने की कोशिश की तो इसमें बहेड़ी थाना क्षेत्र के मौली गांव निवासी चंदन कुमार, राहुल कुमार और ऋतिक को भी कार ने रौंद दिया. इसके बाद कार बिजली के पोल से टकरा गई. कार के रुकते ही चालक भाग निकला. अन्य कार सवारों और कार पर लोगों ने ईंट और पत्थरों की बरसात कर दी. 

नशे में थे कार सवार

लोगों ने बताया कि कार सवार नशे में थे. इसके साथ ही बीच-बचाव करने पहुंचे सिविल ड्रेस में कोतवाली ओपी के सिपाही गोविंद कुमार को भी आक्रोशित भीड़ ने धुन दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची चार थानों की फोर्स ने स्थिति पर काबू पाया.