दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. इस हमले के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. दरअसल यह घटना शनिवार देर रात की है. जब जामिया नगर थाना प्रभारी नरपाल सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान थाना प्रभारी गश्त दल में शामिल पुलिसकर्मियों के साथ जामिया नगर के बाटला हाउस पहुंचे थे. उसी दौरान यह मामला सामने आया.
वरिष्ठ पुलिसकर्मी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एसएचओ ने एक बाइक सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका था, जो उनके लिए भारी पड़ गया. इससे युवक भड़क गया. पहले तो उसने अपने पिता को मौके पर बुलाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर एसएचओ को धुन डाला. मौके पर मौजूद एक सिपाही ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल जामिया नगर थाने में इंस्पेक्टर नरपाल सिंह प्रभारी हैं. वह 26 अक्टूबर को रात 8:45 बजे अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने तेज आवाज कर रही बुलेट मोटरसाइकिल को देखा. यह बाइक आसिफ चला रहा था और वह कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की तरफ जा रहा था. जांच में सामने आया कि बाइक के साइलेंसर में बदलाव किया गया था, जो कि गैरकानूनी है. इसकी वजह से बाइक तय सीमा से ज्यादा शोर कर रही थी. इससे मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन हो रहा था. इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन होने की वजह से पुलिस ने आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद उसने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुला लिया. बाप-बेटे ने मिलकर पुलिसकर्मियों से बाइक छीनने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने पुलिस को ही धमकी दे दी और कहा कि मामला यहीं खत्म कर दो, वरना ठीक नहीं होगा.
विवाद बढ़ता देखकर एसएचओ नरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आसिफ और रियाजुद्दीन को समझाने की कोशिश की तो दोनों ने थाना प्रभारी से मारपीट शुरू कर दी. रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख पर घूंसा मार दिया. इस दौरान सिपाही रामकेश ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल एसएचओ नरपाल सिंह और सिपाही रामकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बाटला हाउस एरिया में गुंडई, दिल्ली पुलिस के SHO को बाप-बेटे ने पीटा#Delhipolice #Delhi #BatlaHouse #DelhiCrime pic.twitter.com/SI5Oog9DVq
— Sambhava (@isambhava) October 27, 2024
बता दें कि अब इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अब तो दबंगई की हद हो गई. अगर पुलिस ही सेफ नहीं है तो आम जनता को कौन बचाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा कि लोगों की बदतमीजी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. अब वे पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं.