menu-icon
India Daily

दबंगई की हद, बुलेट बाइक का रौब, पुलिस पर हमला... ! अब लंबा नप गए बाप-बेटे, जानिए पूरा मामला

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में एक व्यक्ति और उसके बेटे को दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि पुलिस अधिकारियों ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को रोका था, जिसमें शोर करने वाला साइलेंसर लगा हुआ था. अब इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
jamia nagar police
Courtesy: social media

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. इस हमले के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. दरअसल यह घटना शनिवार देर रात की है. जब जामिया नगर थाना प्रभारी नरपाल सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान थाना प्रभारी गश्त दल में शामिल पुलिसकर्मियों के साथ जामिया नगर के बाटला हाउस पहुंचे थे. उसी दौरान यह मामला सामने आया.

वरिष्ठ पुलिसकर्मी के मुताबिक  दिल्ली पुलिस के एसएचओ ने एक बाइक सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका था, जो उनके लिए भारी पड़ गया. इससे युवक भड़क गया. पहले तो उसने अपने पिता को मौके पर बुलाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर एसएचओ को धुन डाला. मौके पर मौजूद एक सिपाही ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल जामिया नगर थाने में इंस्पेक्टर नरपाल सिंह प्रभारी हैं. वह 26 अक्टूबर को रात 8:45 बजे अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने तेज आवाज कर रही बुलेट मोटरसाइकिल को देखा. यह बाइक आसिफ चला रहा था और वह कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की तरफ जा रहा था. जांच में सामने आया कि बाइक के साइलेंसर में बदलाव किया गया था, जो कि गैरकानूनी है. इसकी वजह से बाइक तय सीमा से ज्यादा शोर कर रही थी. इससे मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन हो रहा था. इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन होने की वजह से पुलिस ने आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद उसने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुला लिया. बाप-बेटे ने मिलकर पुलिसकर्मियों से बाइक छीनने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने पुलिस को ही धमकी दे दी और कहा कि मामला यहीं खत्म कर दो, वरना ठीक नहीं होगा.

घायल एसएचओ नरपाल सिंह और सिपाही रामकेश अस्पताल में भर्ती

विवाद बढ़ता देखकर एसएचओ नरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आसिफ और रियाजुद्दीन को समझाने की कोशिश की तो दोनों ने थाना प्रभारी से मारपीट शुरू कर दी. रियाजुद्दीन ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख पर घूंसा मार दिया. इस दौरान सिपाही रामकेश ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल एसएचओ नरपाल सिंह और सिपाही रामकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना का वीडियो वायरल 

बता दें कि अब इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अब तो दबंगई की हद हो गई. अगर पुलिस ही सेफ नहीं है तो आम जनता को कौन बचाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा कि लोगों की बदतमीजी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. अब वे पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं.