'क्या हम…?' गुजरात में लुटेरों ने विनम्र तरीके से बुजुर्ग महिला से लूटे 65000 रुपये
एक अजीब और डरावनी घटना में, खेड़ा जिले के सेवालिया गांव में एक 76 साल की महिला के अपने ही घर में लूट हो गई. इस मामले को असामान्य बात यह बनाती है कि लुटेरों ने गंभीर अपराध करते हुए भी शांत और विनम्र व्यवहार किया.
खेड़ा: गुजरात के खेड़ा जिले के सेवालिया गांव में एक 76 साल की महिला के घर लूटपाट हो गई. इस मामले में एक ऐसी बात है जो इस घटना का असामान्य बनाती है. लुटेरों ने महिला को लूटते समय कोई भी बदतमीजी नहीं की और बेहद ही विनम्र व्यवहार किया. यह घटना 10 जनवरी की देर रात करीब 11 बजे की है. बता दें कि गलतेश्वर तालुका में ACC कंपनी इलाके के पास MD बंगलो सोसाइटी में महिला के बंगले में हुई.
बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती है. बंगले के बाहर एक चौकीदार रहता है. इसके अलावा उस घर में कोई और नहीं रहता. महिला ने रात में खाना खाया और सोने चली गई. जब वो सो रही थी तो अचानक एक आदमी के डिस्टर्ब करने पर उसकी नींद खुल गई. जैसे ही उसने आंखें खोलीं तो उसने अपने बेडरूम में चार अनजान लोगों को देखा. इनमें दो उसके पास खड़े थे और बाकी के दो उसके पैर के पास बैठे थे.
लूटरों ने पैर बांधने के लिए विनम्रता से पूछा:
एक आदमी ने उसका मुंह धीरे से ढक दिया. उनमें से एक आदमी ने धीरे से उसका मुंह ढक दिया और उसे चिल्लाने या कोई शोर न करने को कहा. लूटेरों ने चिल्लाने या धमकी देने के बजाय, आदमियों ने शांत लहजे में बात की. उन्होंने उससे विनम्रता से पूछा भी कि क्या वो उसके हाथ-पैर बांध सकते हैं. डर के चलते महिला ने विरोध नहीं किया. लूटरों ने उसके ही दुपट्टे का इस्तेमाल करके उसके हाथ-पैर बांध दिए जिससे वह हिल न सके.
15000 रुपये नकदी और एक सोने की अंगूठी लूटी:
लूटेरों ने उससे पूछा कि उसके घर का कीमती सामान कहां रखा है. महिला ने सारी जानकारी दी क्योंकि उसे डर था कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो उसे चोट लग सकती है. महिला ने उन्हें एक दराज दिखाई. दराज के अंदर उसकी अलमारी की चाबियां और 15,000 रुपये नकद थे. लूटेरों ने वो पैसे लिए और फिर पूछा कि उसके पास कोई गहने हैं.
पहले तो महिला ने मना कर दिया और सोचा कि वो चले जाएंगे. लेकिन एक आदमी ने उसकी उंगली में एक सोने की अंगूठी देखी. उन्होंने उससे इसके बारे में पूछा और उसने खुद अंगूठी उतारकर उन्हें दे दी. अंगूठी का वजन लगभग 4 ग्राम था.