Gujarat Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. सड़क हादसे के दौरान 7 लोगों की जान चली गई. दरअसल, कार में सवार लोग श्यामला जी मंदिर के दर्शन करके अहमदाबाद के लिए लौट रहे थे. तभी अचानक कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई. इस हादसे के दौरान 7 लोगों की मौत और एक शख्स के घायल होने की खबर सामने आई है.
हादसा के बाद कार में मौजूद लोगों को काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया है. लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को कटर से काटा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 8 लोग सवार थे. इसमें एक शख्स के अलावा सभी की मौके पर मौत हो गई.
दर्दनाक हादसे के बाद कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी. ऐसे में ट्रक में घुसने के बाद परखच्चे उड़ गए है. कार में फंसी शवों को निकालने के लिए दमकाल विभाग को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा था.
कार में मौजूद सभी लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे. यह हादसा लगभग सुबह 6 बजे हुआ था. सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच और हादसे वाली जगह का मुआयना किया.