Bengaluru News: बेंगलुरु में एक 57 वर्षीय शख्स ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी. मामला डोड्डाकल्लासांद्रा मेट्रो स्टेशन का है. शुक्रवार शाम करीब 5.45 बजे नवीन कुमार अरोड़ा नामक शख्स अचानक से ट्रेन के सामने कूद गया. ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद ग्रीन लाइन पर रेल सेवा बाधित हो गई. अरोड़ा कुमारस्वामी लेआउट के निवासी थे. मौत के बाद उनके शव को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया.
आखिर क्यों आत्महत्या करने को मजबूर हुए अरोड़ा
ट्रेन सेवाएं हुई बाधित
इस घटना के बाद ग्रीन लाइन पर इलाचेनहल्ली और सिल्क इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशन के बीच अस्थाई रूप से ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे यात्रियों को पीक आवर्स में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद रात करीब 8.45 बजे रेल सेवा बहाल हुई.
पत्नी और बेटी को अकेला छोड़ गए अरोड़ा
पुलिस ने बताया कि अरोड़ा अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए हैं. हालांकि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. बता दें कि कुछ महीनों पहले अट्टीगुप्पे मेट्रो स्टेशन पर इसी तरह की एक घटना घटी थी जिसमें 19 वर्षीय लॉ के छात्र ध्रुव ठक्कर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी.