menu-icon
India Daily

Job Security In Corporate: छंटनी की रडार पर '40+' कर्मचारी, बॉम्बे शेविंग कंपनी CEO का दावा

Job Crisis In Corporate: बॉम्बे शेविंग कंपनी के संस्थापक और सीईओ शांतनु देशपांडे ने बताया कि 40 साल के प्रोफेशनल्स अब छंटनी के मामले में सबसे पहले निशाने पर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Job Crisis In Corporate
Courtesy: Social Media

Job Crisis In Corporate: जहां एक समय 40 की उम्र को अनुभव, स्थिरता और नेतृत्व के लिए आदर्श माना जाता था, वहीं अब कॉर्पोरेट जगत में यही उम्र संकट का संकेत बन गई है. बॉम्बे शेविंग कंपनी के संस्थापक और CEO शांतनु देशपांडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ''आज 40 की उम्र पार करने वाले प्रोफेशनल्स छंटनी की पहली कतार में खड़े हैं.''

क्यों बनते हैं ये लोग प्राथमिक निशाना?

देशपांडे ने बताया कि इस उम्र के लोग आमतौर पर उच्च वेतन पर होते हैं और उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारियां भी होती हैं, जैसे होम लोन की EMI, बच्चों की शिक्षा और माता-पिता की देखभाल. इस वजह से कंपनियों को जब लागत कम करनी होती है, तो सबसे पहले इन्हीं को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है.

कंपनियों को चाहिए सस्ते और तेज कर्मचारी

अब कंपनियों का झुकाव युवा कर्मचारियों की ओर बढ़ गया है, जिन्हें कम वेतन पर रखा जा सकता है और नई तकनीकों में ढालना आसान होता है. अनुभव की बजाय अब लागत और लचीलापन ज्यादा मायने रखता है.

40 की उम्र में नौकरी बचाने के टिप्स

देशपांडे ने सुझाव दिए कि अगर आप इस उम्र में भी सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो तीन बातों पर ध्यान दें -

  • AI सीखें - चाहे आप किसी भी क्षेत्र में हों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की समझ ज़रूरी है.
  • बचत करें - फालतू खर्चों से बचें और इमरजेंसी फंड तैयार रखें.
  • एन्त्रेप्रेंयूरिअल सोच अपनाएं - साइड प्रोजेक्ट्स, फ्रीलांसिंग या परामर्श से वैकल्पिक आय स्रोत बनाएं.