पुणे में दर्दनाक हादसा, कांच की खेप गिरने से 4 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को कांच की खेप गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Imran Khan claims
social media

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को कांच की खेप गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब कांच बनाने वाली एक फैक्ट्री के मजदूर कांच की खेप को एक ट्रक से उतार रहे थे. खेप उतारने के दौरान एक खेप मजदूरों के ऊपर गिर गई, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुणे के कटराज इलाके में हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा पुणे के कटराज इलाके के येवलेवाड़ी में स्थित एक कांच की फैक्ट्री में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि पुणे के कटराज इलाके में स्थित एक कांच की फैक्ट्री में ट्रक से कांच उतारने के दौरान 5 से 6 लोग फंस गए हैं. सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे.'

इलाज के दौरान मजदूरों ने तोड़ा दम
उन्होंने कहा, 'दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर 5 घायल मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई.' हादसे की सूचना पाकर पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है.

India Daily