menu-icon
India Daily

राजकोट के एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत, कई लोग अब भी फंसे

Rajkot Fire Accident: राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर स्थित ऐस्लांटिस बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना होली के दिन हुई, जब लोग रंगों की खुशी मना रहे थे, तभी यह दुर्घटना सामने आई. आग की शुरुआत बिल्डिंग की छठी मंजिल से हुई, जहां पर 30 से अधिक लोग फंसे हुए थे.

auth-image
Edited By: Praveen
Rajkot Fire
Courtesy: Social Media

Rajkot Fire Accident: राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर स्थित ऐस्लांटिस बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना होली के दिन हुई, जब लोग रंगों की खुशी मना रहे थे, तभी यह दुर्घटना सामने आई. आग की शुरुआत बिल्डिंग की छठी मंजिल से हुई, जहां पर 30 से अधिक लोग फंसे हुए थे.

हालांकि, राजकोट के एसपी बीजे चौधरी के मुताबिक तीन लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं आग में जलने की वजह से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.

तीन लोगों की आग में जलने से मौत

यह आग इतनी खतरनाक थी कि इससे कम से कम तीन लोगों की जान चली गई. आग के कारण पूरी बिल्डिंग में धुंआ और लपटें फैल गईं, जिससे लोगों का बचाव करना मुश्किल हो गया. मृतकों के परिवारों में गहरा शोक है, और इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है.

फंसे हुए लोग और बचाव कार्य

जब आग लगी, तो बिल्डिंग के अंदर कई लोग फंसे हुए थे. अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. इसके साथ ही, एंबुलेंस और अन्य बचाव वाहन भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो बचाव कार्यों को देखकर चिंतित थे.

आग पर काबू पाया गया

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सक्रिय हो गए और कई घंटों के संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, कुछ लोग अभी भी बिल्डिंग में फंसे हुए हैं, और उनकी जान बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है.