menu-icon
India Daily

Raksha Bandhan: 15000 राखियां, 28 राज्यों के 156 तरह के पकवान, वीडियो में देखें पटना वाले खान सर ने कैसे मनाया रक्षा बंधन?

मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने रक्षा बंधन को एक अनोखे और भव्य समारोह के साथ मनाया, जिसमें 15,000 से अधिक छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी

auth-image
Edited By: Garima Singh
Raksha Bandhan 2025
Courtesy: x

Raksha Bandhan 2025: मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने रक्षा बंधन को एक अनोखे और भव्य समारोह के साथ मनाया, जिसमें 15,000 से अधिक छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी. यह भावनात्मक और सांस्कृतिक आयोजन पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहा है. खान सर ने इस रक्षा बंधन को अपने छात्रों के साथ एक विशेष बंधन के रूप में मनाया.

इस समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से आईं छात्राएं शामिल हुईं, जो अपने घरों से दूर रहकर पढ़ाई कर रही हैं. ये छात्राएं खान सर को न केवल अपने शिक्षक, बल्कि एक बड़े भाई के रूप में देखती हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खान सर ने इस अवसर पर कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे छात्र राखी बांधते हैं. हमें अपनी समृद्ध संस्कृति की रक्षा करनी होगी. रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है. और यह धागा उनके बंधन और स्नेह का प्रतीक है."

रंग-बिरंगी राखियों से सजा समारोह

इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें खान सर की कलाई रंग-बिरंगी राखियों से सजी दिखाई दे रही है. उत्सव को और भी खास बनाने के लिए, आयोजन में 156 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का इंतजाम किया गया, जो विभिन्न राज्यों की संस्कृति और विविधता का प्रतीक था. ये व्यंजन खान सर के छात्रों के प्रति प्रेम और सम्मान को दर्शाते हैं.

हर साल की परंपरा

यह पहली बार नहीं है जब खान सर ने रक्षा बंधन को इतने बड़े पैमाने पर मनाया हो. हर साल, उनका कोचिंग सेंटर न केवल शिक्षा का केंद्र बनता है, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव का एक अनूठा मंच भी बन जाता है. इस साल भी, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में खान सर की विनम्रता और उनके छात्रों के साथ गहरा रिश्ता स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. लोग उनकी सादगी और समर्पण की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.