menu-icon
India Daily

गणतंत्र दिवस के मौके पर 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से किया जाएगा सम्मानित, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

Gallantry and Service medals: गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. पुलिस, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
gallantry and service medals on republic day

हाइलाइट्स

  • 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से किया जाएगा सम्मानित
  • गृह मंत्रालय ने इसकी जानाकारी दी है.

Gallantry and Service medals: 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. इस अवसर पर कई कर्मचारियों को  सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

277 वीरता पदक

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 277 वीरता पदकों में से जम्मू-कश्मीर पुलिस के 72 कर्मियों, महाराष्ट्र के 18 पुलिसकर्मियों, छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों, झारखंड के 23 पुलिसकर्मियों, ओडिशा के 15 पुलिसकर्मियों, दिल्ली के 8 पुलिसकर्मियों, सीआरपीएफ के 65 पुलिसकर्मियों, एसएसबी से 21 कर्मियों को वीरता के पदक से सम्मानित किए जाएंगे. शेष अन्य राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के केंद्रीय सशस्त्र बलों को इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा.

विशिष्ट सेवा के लिए 102 पदक

विशिष्ट सेवा के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर 102 राष्ट्रपति पदक में से  94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड सेवा में लगे लोगों को सम्मानित किए जाएंगे.

सराहनीय सेवा (एमएसएम)
सराहनीय सेवा के लिए दिए जाने वाले 753 पदकों में से 667 पदक पुलिस सेवा, 32 पदक अग्निशमन सेवा,  होम गार्ड सेवा को और 27 और नागरिक सुरक्षा में 27 पदकों से सम्मानित किया जाएगा.