केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी. यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के एक दिन बाद कही गई. उन्होंने नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल और हथियार खरीदने के फैसले का हवाला दिया.
लोकसभा में बोलते हुए, गोयल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ट्रम्प के 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के प्रभावों की जाँच कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका ने इस साल मार्च में एक "संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी" द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत शुरू कर दी थी, जिसका लक्ष्य इस साल अक्टूबर या नवंबर तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना है.
VIDEO | Parliament Monsoon Session: Union Commerce Minister Piyush Goyal (@PiyushGoyal) in Lok Sabha says, "Government examining implications of just-announced 25 per cent US tariffs on Indian goods."
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/TZQAy6H3XL
उन्होंने कहा, "2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पारस्परिक शुल्कों पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया. 5 अप्रैल 2025 से 10% बेसलाइन शुल्क प्रभावी. 10% बेसलाइन शुल्क के साथ, भारत के लिए कुल 26% शुल्क की घोषणा की गई. 9 अप्रैल 2025 को पूर्ण देश-विशिष्ट अतिरिक्त शुल्क लागू होने वाला था. लेकिन 10 अप्रैल 2025 को इसे शुरू में 90 दिनों के लिए बढ़ाया गया और फिर 1 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया."