Bihar Floor Test: अवध बिहारी पर अविश्वास, नीतीश पर विश्वास
Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले महागंठबंधन को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया है. अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष पद से हटाना नीतीश कुमार और एनडीए की बड़ी जीत मानी जा रही है. अवध बिहारी चौधरी को उनके पद से हटाने के लिए सत्तापक्ष की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में 125 तो विपक्ष में 112 वोट पड़े. इसी के साथ नीतीश सरकार ने भी विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है.