menu-icon
India Daily

Health Tips: क्या आपके भी आंखों से है नींद गायब? जानिए शरीर में किस विटामिन की कमी से होता है ऐसा

अगर आपको भी रात में सोने में परेशानी होती है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. आपके शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी के ये लक्षण हैं. आपको अपनी नींद की इस समस्या को अनदेखा करना आप पर भारी पड़ सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Health Tips
Courtesy: Pinteres

Health Tips: अगर रात में नींद नहीं आती है, तो यह आपके शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी का संकेत हो सकता है. नींद की समस्या को अनदेखा करना स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. यहां कुछ विटामिन्स और पोषक तत्व दिए गए हैं जिनकी कमी से नींद में परेशानी हो सकती है.

नींद न आने की समस्या (अनिद्रा) कई कारणों से हो सकती है, जिसमें विटामिन की कमी भी एक प्रमुख कारण हो सकता है. विशेष रूप से निम्नलिखित विटामिन की कमी से नींद पर असर पड़ सकता है. 

निम्नलिखित विटामिन की कमी

1. विटामिन D

  •    विटामिन D की कमी से शरीर में मेलाटोनिन का स्तर प्रभावित हो सकता है, जो नींद को नियंत्रितकरता है.
  •  सूरज की रोशनी से यह विटामिन प्राकृतिक रूप से मिलता है.

2. विटामिन B12 

  • विटामिन B12 की कमी से न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं, जो नींद की गुणवत्ता पर असर डाल सकती हैं.
  •  यह मुख्य रूप से दूध, अंडा, मांस, और मछली जैसे आहार से मिलता है.

3. विटामिन B6 

  • यह विटामिन सेरोटोनिन और मेलाटोनिन (नींद और मूड को नियंत्रित करने वाले हार्मोन) के उत्पादन में मदद करता है. 
  • इसकी कमी से नींद में कठिनाई हो सकती है.

4. मैग्नीशियम और विटामिन C 

  • मैग्नीशियम और विटामिन C की कमी से भी शरीर में तनाव बढ़ सकता है, जिससे नींद प्रभावित होती है.

यदि आप नींद की समस्या से जूझ रहे हैं, तो बेहतर होगा कि अपने आहार में इन विटामिन्स को शामिल करें और डॉक्टर से परामर्श लें.

नींद की कमी (नींद न आना या पर्याप्त नींद न लेना) का स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. यह कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों का कारण बन सकता है. यहां कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं.

1. नींद की कमी से होने वाली समस्याएं

  • मानसिक स्वास्थ्य: नींद की कमी से तनाव, चिंता और डिप्रेशन की संभावना बढ़ जाती है।
  • प्रतिरक्षा तंत्र: कम नींद से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, जिससे बार-बार बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • हृदय रोग: उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।
  • मधुमेह: नींद की कमी से शरीर का ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म प्रभावित हो सकता है।
  • वजन बढ़ना: पर्याप्त नींद न लेने से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है।
  • याददाश्त: कम नींद से मानसिक सतर्कता और याददाश्त कमजोर हो सकती है।