menu-icon
India Daily

नहीं लगी चोट फिर भी आपके शरीर के इस अंग में है सूजन, हो जाएं सावधान, किस खतरनाक बीमारी के हैं लक्षण

अगर सूजन लंबे समय तक बनी रहती है या बार-बार होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. समय पर सही जांच और इलाज आपकी जान बचा सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Fatty liver
Courtesy: Pinteres

Fatty Liver Alert: शरीर में किसी अंग में सूजन का होना सामान्यत चोट या किसी संक्रमण का परिणाम होता है. लेकिन जब बिना किसी बाहरी चोट या स्पष्ट कारण के सूजन बनी रहती है, तो यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसे नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है. 

किन अंगों में सूजन हो सकती है?  

जब शरीर के किसी हिस्से में चोट लगती है, तो सूजन होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. लेकिन अगर बिना चोट के शरीर के अंगों में सूजन बनी रहती है, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. इसे अनदेखा करना आपके स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

1. हाथ या पैर में सूजन
अगर आपके हाथ या पैर में सूजन है और इसका कारण स्पष्ट नहीं है, तो यह लिवर या किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है.
2. चेहरे पर सूजन
चेहरे पर बार-बार सूजन का आना एलर्जी, हार्मोनल असंतुलन या साइनस की समस्या का लक्षण हो सकता है।  
3. पेट में सूजन
पेट के आसपास सूजन महसूस होना गैस, लिवर से जुड़ी समस्या, या हार्ट फेलियर का लक्षण हो सकता है.
4.जोड़ों में सूजन
जोड़ों में सूजन और दर्द का अनुभव आर्थराइटिस या गाउट जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है.

बिना कारण सूजन के पीछे छिपी बीमारियां  

1.डायबिटीज: मधुमेह के रोगियों में सूजन सामान्य है, विशेषकर पैरों में.
2.हृदय रोग: हृदय सही तरीके से खून पंप नहीं करता है, तो शरीर के निचले हिस्से में सूजन आ सकती है.
3. कैंसर: कुछ मामलों में सूजन कैंसर का प्रारंभिक संकेत भी हो सकता है. 

डॉक्टर की सलाह लें  

अगर सूजन लंबे समय तक बनी रहती है या बार-बार होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. समय पर सही जांच और इलाज आपकी जान बचा सकता है.