A, B, AB और O... आपके ब्लड ग्रुप में छिपे हैं सेहत के गहरे राज, जानें किस बीमारी से है खतरा

नई स्टडीज से पता चलता है कि ब्लड टाइप कुछ बीमारियों जैसे हृदय रोग, क्लॉटिंग और कैंसर से जुड़ा हो सकता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कोई ब्लड ग्रुप बेहतर नहीं हर एक के फायदे-नुकसान हैं.

Pinterest
Princy Sharma

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग अपने ब्लड टाइप के बारे में तभी सोचते हैं जब उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत होती है या वे खून डोनेट करते हैं. हालांकि, नए साइंटिफिक स्टडीज बताते हैं कि आपके ब्लड ग्रुप का कुछ बीमारियों, इन्फेक्शन और हेल्थ रिस्क से कनेक्शन हो सकता है. एक्सपर्ट्स साफ कहते हैं कि कोई भी ब्लड टाइप दूसरे से बेहतर नहीं है. हर ब्लड ग्रुप के अपने फायदे और संभावित हेल्थ प्रॉब्लम होते हैं और सिर्फ ब्लड टाइप के बजाय लाइफस्टाइल के चुनाव ज्यादा मायने रखते हैं.

द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लड टाइप A वाले लोग, जो लगभग एक-तिहाई अमेरिकियों में पाया जाता है, उन्हें नोरोवायरस से कुछ नेचुरल सुरक्षा मिल सकती है और उन्हें कम मच्छर काट सकते हैं. हालांकि, रिसर्च से पता चलता है कि इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों में अक्सर LDL या 'खराब' कोलेस्ट्रॉल का लेवल ज्यादा होता है. इससे उनमें दिल की बीमारी और कम उम्र में इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. स्टडीज ने ब्लड टाइप A को पेट और पैंक्रियाटिक कैंसर के ज्यादा खतरे से भी जोड़ा है. इसके अलावा, इस ब्लड टाइप वाले लोगों को शरीर में कोर्टिसोल बढ़ने के कारण ज्यादा स्ट्रेस लेवल का अनुभव हो सकता है.

B ब्लड ग्रुप

ब्लड टाइप B वाले लोगों में किडनी स्टोन और टिक्स के काटने का खतरा कम होता है. कुछ रिसर्च यह भी बताते हैं कि उनमें मलेरिया और चेचक जैसे इन्फेक्शन के खिलाफ नेचुरल रेजिस्टेंस हो सकता है. दूसरी तरफ, स्टडीज ने ब्लड टाइप B को दिल की बीमारी, पैंक्रियाटिक कैंसर, टाइप 2 डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के ज्यादा खतरे से जोड़ा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इन कनेक्शनों की पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए और रिसर्च की जरूरत है.

AB ब्लड ग्रुप

ब्लड टाइप AB सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप है. एक बड़ा फायदा यह है कि AB ब्लड वाले लोग दूसरे सभी ग्रुप से खून ले सकते हैं, जिससे यह इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर के दौरान बहुत जरूरी हो जाता है. हालांकि, रिसर्च से पता चलता है कि इस ग्रुप को सूजन, खून के थक्के जमने, दिल की बीमारी और पैंक्रियाटिक कैंसर का ज्यादा खतरा हो सकता है. स्टडीज ने AB ब्लड टाइप को बाद की उम्र में याददाश्त की समस्याओं और डिमेंशिया के ज्यादा खतरे से भी जोड़ा है.

O ब्लड ग्रुप

ब्लड टाइप O, जो सबसे आम ब्लड ग्रुप है, दिल के दौरे, खून के थक्के और स्ट्रोक के सबसे कम खतरे से जुड़ा है. कुछ स्टडीज तो यह भी बताती हैं कि यह गंभीर COVID-19 से सुरक्षा दे सकता है. फिर भी, टाइप O वाले लोगों को नोरोवायरस इन्फेक्शन, पेट के अल्सर, ज्यादा ब्लीडिंग और प्रेग्नेंसी से जुड़ी कुछ कॉम्प्लीकेशन्स का खतरा ज्यादा होता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.