कहीं आपका शरीर भी तो नहीं दे रहा ऐसे लक्षण, लिवर हो रहा है डैमेज!


Babli Rautela
03 Jan 2026

निरंतर थकान महसूस होना

    नींद पूरी होने के बावजूद दिनभर सुस्ती और कमजोरी रहना लिवर की कमजोरी का पहला इशारा हो सकता है, क्योंकि क्षतिग्रस्त लिवर ऊर्जा उत्पादन में बाधा डालता है.

अचानक वजन घटना

    बिना डाइटिंग के वजन कम होना या खाना देखकर मन न करना लिवर के पोषक तत्वों को अवशोषित न कर पाने का संकेत है.

पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में असहजता

    लिवर की जगह पर हल्का दर्द, भारीपन या सूजन महसूस होना आमतौर पर अनदेखा किया जाता है, लेकिन यह लिवर में इन्फ्लेमेशन का छिपा संकेत होता है.

त्वचा पर लगातार खुजली

    बिना किसी रैश के पूरे शरीर में खुजली होना टॉक्सिन्स के जमा होने से होता है, जो लिवर के फिल्टरेशन फंक्शन के कमजोर पड़ने का सबूत है.

नीले निशान पड़ना

    हल्की चोट से भी नीला पड़ जाना खून के थक्के बनाने में लिवर की कमी को दर्शाता है.

जी मिचलाना

    खाना खाने के बाद या सुबह उठते ही मतली महसूस होना लिवर के टॉक्सिन्स साफ न कर पाने का एक सूक्ष्म लक्षण है.

दिमाग में कोहरा

    याददाश्त कमजोर होना, भ्रम महसूस करना या फोकस न कर पाना लिवर से ब्रेन तक टॉक्सिन्स पहुंचने का संकेत हो सकता है.

पैरों में सूजन या पानी जमना

    टखनों या पैरों में अनावश्यक सूजन लिवर के प्रोटीन उत्पादन प्रभावित होने से रक्त संचार में गड़बड़ी का इशारा करती है.

More Stories