Bigg Boss 19

Zubeen Garg Funeral: सिंगर जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी भारी भीड़, असम सीएम ने शेयर किया भावुक वीडियो

मशहूर गायक जुबीन गर्ग की अंतिम विदाई ने हर किसी को भावुक कर दिया. 19 सितंबर को सिंगापुर में उनका निधन हो गया, जिसने उनके प्रशंसकों और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. मंगलवार को गुवाहाटी में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों प्रशंसक शामिल हुए. इस दौरान एक बेहद मार्मिक पल देखने को मिला, जब जुबीन की पत्नी ने उनके चार पालतू कुत्तों- इको, दिया, रैम्बो और माया को उनके ताबूत के पास लाकर आखिरी विदाई दी.

social media
Antima Pal

Zubeen Garg Funeral: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की अंतिम विदाई ने हर किसी को भावुक कर दिया. 19 सितंबर को सिंगापुर में उनका निधन हो गया, जिसने उनके प्रशंसकों और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. मंगलवार को गुवाहाटी में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों प्रशंसक शामिल हुए. इस दौरान एक बेहद मार्मिक पल देखने को मिला, जब जुबीन की पत्नी ने उनके चार पालतू कुत्तों- इको, दिया, रैम्बो और माया को उनके ताबूत के पास लाकर आखिरी विदाई दी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस हृदयस्पर्शी क्षण का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'कहा जाता है कि कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. अगर कुत्ते आपसे प्यार करते हैं, तो आप महान हैं. इको, दिया, रैम्बो और माया के लिए जुबीन उनका परिवार थे. आज जब वे उन्हें अंतिम अलविदा कह रहे थे, उनकी आंखों में वही दर्द था, जो हम सभी महसूस कर रहे हैं.'

सिंगर जुबीन गर्ग को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी भारी भीड़

जुबीन गर्ग असम के एक लोकप्रिय गायक और संगीतकार थे, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज और अनूठे अंदाज से लाखों दिलों पर राज किया. उनके गीत न केवल असम में, बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय थे. उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. इस दुखद मौके पर उनके प्रशंसक और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. जुबीन की यादें और उनका संगीत हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उनकी अंतिम विदाई का यह पल हर किसी के लिए बेहद भावुक रहा.