Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग की मौत में नया ट्विस्ट! असम पुलिस ने 27 साल के मोहम्मद इंजामुल हक को किया गिरफ्तार
Zubeen Garg Death: असम पुलिस ने असमिया सिंगर जुबिन गर्ग की मौत से जुड़े विवादास्पद वीडियो बनाने के आरोप में 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिवंगत कलाकार के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.
Zubeen Garg Death: सिंगापुर में असमिया गायक जुबिन गर्ग की दुखद मौत के एक महीने बाद असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर गर्ग के निधन से जुड़े एक विवादास्पद वीडियो बनाने के आरोप में 27 साल के मोहम्मद इंजामुल हक को गिरफ्तार किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को एक पोस्ट में बताया कि आरोपी को 'एसके अहमद' नाम से फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वीडियो में जुबिन गर्ग की मौत के बारे में भड़काऊ सामग्री शामिल थी. आरोपी ने वीडियो अपलोड करने की बात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने मूल क्लिप एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से प्राप्त की थी और इसे एडिट करने के बाद पोस्ट किया था.
सिंगापुर पुलिस बल ने कहा कि उन्हें इस मामले में किसी भी गड़बड़ी का संदेह नहीं है और जांच जारी है. इस तरह यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो को एडिट करने वाला आरोपी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के उद्देश्य से कार्रवाई कर रहा था, न कि गायक की मौत में किसी प्रकार की गड़बड़ी के कारण.
राहुल गांधी ने जताई संवेदना
17 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुवाहाटी में जुबिन गर्ग के आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. उन्होंने दिवंगत कलाकार के योगदान को याद किया और भारतीय और असमिया संगीत में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की. ऑनलाइन सामने आए दृश्यों में राहुल गांधी जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और अन्य परिवारजनों से मिलते और उन्हें सांत्वना देते दिखाई दे रहे हैं.
जुबिन गर्ग की मौत
52 साल के सिंगर का निधन 19 सितंबर को हुआ था. वह सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में गए थे, जो 20 और 21 सितंबर को होने वाला था. फेस्टिवल शुरू होने से पहले 19 सितंबर को उन्होंने असम एसोसिएशन सिंगापुर के सदस्यों के साथ नौका विहार किया. शुरुआती खबरों में कहा गया कि स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मृत्यु हुई. हालांकि, उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने स्पष्ट किया कि उन्हें दौरा पड़ा था और यह स्कूबा से संबंधित नहीं था.
बुधवार को गुवाहाटी की मुख्य न्यायाधीश अदालत ने जुबिन गर्ग मौत मामले में पांच आरोपियों श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, संदीपन गर्ग, नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य को न्यायिक हिरासत में भेजा. इससे यह स्पष्ट हुआ कि मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है और जांच पूरी की जा रही है.
और पढ़ें
- Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI; लागू हुआ GRAP का स्टेज-1
- शुभमन गिल की वजह से टी20 के कप्तान नहीं रहेंगे सूर्यकुमार यादव! सूर्या को लग रहा कप्तानी खोने का डर
- Telangana Bandh 2025: तेलंगाना में आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी बंद का आह्वान, स्कूल और कॉलेज पर लटके ताले