युजवेंद्र चहल का 3 हसीनाओं के साथ वायरल हुआ कपिल शर्मा की फिल्म वाला पोस्टर, क्रिकेटर ने भी ऐसे लिए मजे
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वायरल हुए एक AI पोस्टर ने उनकी डेटिंग अफवाहों को और हवा दे दी, जिस पर चहल ने मजाकिया अंदाज में अपना रिएक्शन देकर फैंस का दिल जीत लिया.
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल की पर्सनल लाइफ पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें टिकी हुई हैं. दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और मार्च 2025 में तलाक के साथ यह रिश्ता खत्म हो गया.
धनश्री से अलग होने के बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जाने लगा. दोनों को कई बार साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं. हालांकि कुछ ही समय बाद दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट होने से बढ़ी हलचल
इसी बीच चहल को हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट किया गया. दोनों को साथ देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे कि चहल और शेफाली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस पर दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया.
मामला तब और दिलचस्प हो गया जब सोशल मीडिया पर एक AI पोस्टर वायरल हुआ. इस पोस्टर में चहल को धनश्री वर्मा, आरजे महवश और शेफाली बग्गा के साथ दिखाया गया. पोस्टर को फिल्म किस किसको प्यार करूं 3 की थीम पर तैयार किया गया था. यह पोस्टर इंस्टाग्राम पर ग्राफिक डिजाइनर विजय कुमार बरिया ने शेयर किया था और देखते ही देखते वायरल हो गया.
वायरल पोस्टर पर चहल का मजेदार रिएक्शन
AI पोस्टर चहल की नजरों से भी नहीं बच सका. उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 2 से 3 रह गई एडमिन. अगली बार रिसर्च बेहतर करो. चहल का यह मजाकिया कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ की और कहा कि चहल ने पूरे मामले को हल्के फुल्के अंदाज में संभाल लिया.
चहल और धनश्री के रिश्ते को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुका है. धनश्री वर्मा ने बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में दावा किया था कि शादी के पहले साल में ही चहल ने उन्हें धोखा दिया था. उन्होंने कहा था कि शादी के दो महीने बाद ही उन्हें इस बारे में पता चल गया था.
चहल ने आरोपों को किया खारिज
धनश्री के इन आरोपों पर चहल ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर शादी के शुरुआती महीनों में ही धोखा हुआ होता तो रिश्ता साढ़े चार साल तक क्यों चलता. चहल का कहना था कि उनकी शादी लंबा समय चली और ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं.
फिलहाल चहल की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर मजाक और मीम्स का विषय बनी हुई है. कोई उन्हें लव ट्रायंगल में फंसा बता रहा है तो कोई उनके मजेदार रिएक्शन की तारीफ कर रहा है. चहल ने साफ कर दिया है कि वह इन अफवाहों को गंभीरता से लेने के बजाय हंसी मजाक में लेना पसंद करते हैं.
और पढ़ें
- Mardaani 3 Collection Day 1: पहले ही दिन हाफंने लगी रानी मुखर्जी की मर्दानी 3! बॉक्स ऑफिस पर बटोरे बस इतने नोट
- 51 की उम्र में 36 बच्चों की मां हैं बॉलीवुड की ये 'डिंपल गर्ल', विदेशी से शादी कर अमेरिका में बसाया नया आशियाना
- नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है ब्रिजर्टन का रोमांस और रणवीर सिंह का जादुई एक्शन, वीकेंड के लिए ये हैं बेस्ट OTT पिक्स