Yuzvendra Chahal Ex-Wife: शादी के पहले साल में ही युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को दिया धोखा? एक्स वाइफ ने शो में खोला सारा चिट्ठा!
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. धनश्री ने बताया कि युजवेंद्र ने उनकी शादी के पहले साल में ही उनके साथ बेवफाई की थी. यह बात उन्होंने शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर की मौजूदगी में कही, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
Yuzvendra Chahal Ex-Wife: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. धनश्री ने बताया कि युजवेंद्र ने उनकी शादी के पहले साल में ही उनके साथ बेवफाई की थी. यह बात उन्होंने शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर की मौजूदगी में कही, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
धनश्री और युजवेंद्र की शादी को लेकर पहले भी कई चर्चाएं रही हैं. इस साल मार्च में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था, लेकिन धनश्री का यह नया खुलासा अब सुर्खियों में है. शो के ताजा एपिसोड में धनश्री ने अपनी को-कंटेस्टेंट कुब्रा सैत के साथ नाश्ते की मेज पर बातचीत के दौरान यह बात शेयर की.
शादी के पहले साल में ही युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को दिया धोखा?
कुब्रा ने धनश्री से पूछा, 'आपको कब लगा कि यह रिश्ता नहीं चल सकता, कि यह एक गलती थी?' इस सवाल के जवाब में धनश्री ने बिना हिचकिचाहट के कहा, 'पहले साल में ही. दूसरे महीने में मैंने उसे पकड़ लिया.' उनकी यह बात सुनकर कुब्रा के चेहरे पर हैरानी साफ दिखाई दी. धनश्री के इस बयान ने न केवल शो में मौजूद लोगों को चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है.
धनश्री और युजवेंद्र की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. लेकिन अब धनश्री के इस खुलासे ने उनके रिश्ते की सच्चाई को सामने ला दिया है. धनश्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि युजवेंद्र की बेवफाई का मामला क्या था, लेकिन उनके इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 'राइज एंड फॉल' शो में धनश्री की यह खुलकर बात करने की हिम्मत दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. फैंस अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या युजवेंद्र इस मामले पर कोई जवाब देंगे.
और पढ़ें
- Thamma Song: रश्मिका मंदाना ने किलर मूव्स से लगाई आग, आयुष्मान खुराना के साथ किया रोमांस, 'थामा' का पहला गाना 'तुम मेरे न हुए' आउट
- Kantara Chapter 1 Advance Booking: 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज से पहले ही मचाया ताडंव, फिल्म ने छाप डाले करोड़ों
- Spider-Man Films: फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज! स्पाइडर-मैन की धमाकेदार वापसी, नवंबर से सिनेमाघरों में री-रिलीज होंगी सभी फिल्में