Yo Yo Honey Singh Documentary: यो यो हनी सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपने शानदार गाने और रैप हर किसी को दीवाना बना देते हैं. अब सिंगर के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, हनी सिंह की जिंदगी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री 'Yo Yo Honey Singh: Famous' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
'Yo Yo Honey Singh: Famous' डॉक्यूमेंट्री उनके शानदार करियर, अचानक गायब होने और फिर से वापसी की कहानी को बेहद करीब से दिखाती है. इस डॉक्यूमेंट्री को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ ऑस्कर जीतने वाली सिख्या एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर में हनी सिंह के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शामिल हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं. उनके परिवार, दोस्तों और साथ काम करने वालों के इंटरव्यू के जरिए उनके सफर को दिखाया गया है.
डॉक्यूमेंट्री में यह भी बताया गया है कि कैसे हनी सिंह ने देसी हिप-हॉप और पंजाबी पॉप म्यूजिक को नई ऊंचाई पर पहुंचाया और किन मुश्किलों ने उन्हें ब्रेक लेने पर मजबूर किया. इसके साथ यह भी बताया है कि फिर कैसे उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह वापस पाई. डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में सलमान खान भी नजर आए, जो हनी सिंह के सफर की तारीफ करते दिखे.
इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर हनी सिंह का कहना है, ' सालों से मेरे बारे में मीडिया में कई तरह की बातें कही गईं, लेकिन मैंने कभी अपनी साइड नहीं बताई. यह डॉक्यूमेंट्री मेरे फैंस के लिए मेरी कहानी बताने का सही मौका है. मेरे फैंस ने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया है और मैं उनका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. इस डॉक्यूमेंट्री में मेरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और असली हनी सिंह को देखा जा सकेगा.'
डायरेक्टर मोजेज सिंह ने कहा, 'हनी सिंह ने अपनी जिंदगी की हर लेयर को खोलने का मुझे मौका दिया, जो मेरे लिए एक खास अनुभव रहा. मुझे गर्व है कि मैंने यह फिल्म बनाई और उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह पसंद आएगी. हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर से Netflix पर रिलीज होगी.