कॉन्सर्ट में बिगड़े हनी सिंह के बोल, भरी महफिल में गंदे कमेंट्स से की हदें पार, लोगों की खरी-खोटी सुनने के बाद अब मांगी माफी

यो यो हनी सिंह एक बार फिर गलत कारणों से विवादों में घिर गए हैं. नानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रैपर-सिंगर को शहर की कड़ाके की ठंड के बीच अश्लील बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में दिल्ली में नानकू और करुण के कॉन्सर्ट में उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. हनी सिंह, जो अपने बोल्ड गानों और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. उनके नए ट्रैक्स हिट हो रहे हैं और लाइव शो में भीड़ उमड़ रही है. लेकिन दिल्ली के इस इवेंट में उन्होंने ठंड का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कहा, जो कई लोगों को अश्लील और अनुचित लगा. 

लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़े हनी सिंह के बोल

वीडियो में हनी सिंह कहते सुनाई दिए, 'बहनच**द दिल्ली की ठंड! इसमें गाड़ी में *** में बड़ा मजा आता है, इतनी ठंड में. गाड़ी में सेक्स करो, दिल्ली की ठंड में. कंडोम यूज करो गाइज, प्लीज। प्ले सेफ!' उनका इरादा जेन-जेड को असुरक्षित संबंधों से बचाने का था, लेकिन भाषा और तरीका इतना क्रूड था कि लोगों ने इसे सस्ता और शर्मनाक बताया. सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. 

लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और वादा किया कि आगे से ज्यादा सावधान रहेंगे. ये घटना दिखाती है कि बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में स्टार्स के बयान कितनी जल्दी वायरल हो जाते हैं. हनी सिंह की वापसी शानदार रही, लेकिन ऐसे विवाद उनकी इमेज पर सवाल उठाते हैं. फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं- कुछ उनका बचाव कर रहे हैं कि वो बस मजाकिया अंदाज में मैसेज देना चाहते थे, जबकि दूसरे कह रहे हैं कि अब उनकी 'यो यो एरा' खत्म हो गई.