Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2: प्यार और जुनून में फिर से हुआ टकराव, किसकी होगी जीत? जानें सीरीज का नया ट्विस्ट
Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2: आज, 22 नवंबर 2024 को ये काली काली आंखें सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. इस सीरीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. चलिए जानते हैं इस वेब सीरिज में क्या है.

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2: कुछ दिन पहले, 'Yeh Kaali Kaali Ankhein' के सीजन 2 की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हुआ था. तब से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो के पहले सीजन को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और अब दूसरे सीजन के साथ उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.
इस बार शो में ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं और ट्रेलर देखकर लगता है कि ये सीजन भी धमाल मचाने वाला है. ये काली काली आंखें सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर आज, 22 नवंबर 2024 को स्ट्रीम हो चुका है.
क्या है कहानी?
कहानी का लीड कैरेक्टर विक्रांत (ताहिर राज भसीन) है, जो हाल ही में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके एक छोटे से गांव में रहता है. एक राजनेता की बेटी, पुरवा अवस्थी (आंचल सिंह), उसे बहुत प्यार करने लगती है और उसका पीछा करना शुरू कर देती है.
सीजन 2 के ट्रेलर में पुरवा के किडनैपिंग की झलकियां दिखाई जाती है और विक्रांत को इस जाल में फंसने की चिंता होती है. ऐसे में विक्रांत पुरवा से छुटकारा पाने की कोशिश करता है ताकि वह अपनी सच्ची प्रेमिका, शिखा (श्वेता त्रिपाठी) के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर सके. सीरीज में प्यार और जुनून के बीच उलझी हुई एक नई कहानी सामने आती है.
कास्ट और क्रू
सीजन 2 में ताहिर राज भसीन (विक्रांत), श्वेता त्रिपाठी (शिखा), आंचल सिंह (पुरवा अवस्थी), सौरभ शुक्ला, अरुणोदय सिंह (कॉन्ट्रैक्ट किलर आदित्य हाफिज) और अन्य कलाकार वापस लौट रहे हैं. इस बार गुरमीत चौधरी भी सीजन 2 के कास्ट में शामिल हो गए हैं.