menu-icon
India Daily

Year Ender 2025: इस साल इन फिल्मों ने री-रिलीज पर उड़ाया गर्दा, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर कर ली छप्परफाड़ कमाई

सबसे बड़ी सरप्राइज रही 'सनम तेरी कसम'. 2016 में रिलीज हुई यह फिल्म उस समय फ्लॉप हो गई थी और सिर्फ 9 करोड़ ही कमा पाई थी. लेकिन 2025 में 7 फरवरी को री-रिलीज होते ही कमाल हो गया. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की यह ट्रैजिक लव स्टोरी दर्शकों के दिलों को छू गई. री-रिलीज में फिल्म ने करीब 40-50 करोड़ की कमाई कर ली.

antima
Edited By: Antima Pal
Year Ender 2025: इस साल इन फिल्मों ने री-रिलीज पर उड़ाया गर्दा, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर कर ली छप्परफाड़ कमाई
Courtesy: x

मुंबई: साल 2025 बॉलीवुड के लिए यादगार रहा. नई फिल्में अपनी जगह बनाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन पुरानी फिल्मों की री-रिलीज ने थिएटर्स को फिर से गुलजार कर दिया. दर्शकों का नॉस्टैल्जिया इतना जबरदस्त था कि कई फिल्में, जो पहली बार रिलीज पर फ्लॉप हो गई थीं, इस बार सुपरहिट साबित हुईं. रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरी ये फिल्में दर्शकों को बड़े पर्दे पर फिर से खींच लाईं.

इस साल इन फिल्मों ने री-रिलीज पर उड़ाया गर्दा

सबसे बड़ी सरप्राइज रही 'सनम तेरी कसम'. 2016 में रिलीज हुई यह फिल्म उस समय फ्लॉप हो गई थी और सिर्फ 9 करोड़ ही कमा पाई थी. लेकिन 2025 में 7 फरवरी को री-रिलीज होते ही कमाल हो गया. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की यह ट्रैजिक लव स्टोरी दर्शकों के दिलों को छू गई. री-रिलीज में फिल्म ने करीब 40-50 करोड़ की कमाई कर ली. कुल कलेक्शन मूल रन के साथ 50 करोड़ से ज्यादा हो गया. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई. फैंस ने इसके गानों और इमोशनल सीन की खूब तारीफ की. जनवरी में 'ये जवानी है दीवानी' की वापसी हुई. 

बॉक्स ऑफिस पर कर ली छप्परफाड़ कमाई

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन स्टारर यह फिल्म 3 जनवरी को री-रिलीज हुई. दोस्ती, प्यार और ट्रैवल की यह कहानी दर्शकों को फिर से पसंद आई. री-रिलीज में इसने 25-30 करोड़ के आसपास कमाई की. मूल रिलीज के 180 करोड़ के साथ कुल कलेक्शन 200 करोड़ के करीब पहुंच गया. 'बदतमीज दिल' और 'कबीर' जैसे गाने थिएटर्स में फिर गूंजे.

कहानी ने फिर से दर्शकों को हंसाया

मार्च में होली पर नमस्ते लंदन लौटी. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की यह रोमांटिक कॉमेडी 14 मार्च को री-रिलीज हुई. भारतीय संस्कृति और विदेशी जिंदगी की टक्कर वाली कहानी ने फिर से दर्शकों को हंसाया और रुलाया. गाने जैसे 'चकना चकना' और 'रफ्ता रफ्ता' हिट रहे. कमाई अच्छी रही और फैंस ने इसे बड़े पर्दे पर एंजॉय किया. अप्रैल में अंदाज अपना अपना की बारी आई. आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर वाली यह कल्ट कॉमेडी 25 अप्रैल को 4K में री-रिलीज हुई. 

'क्राइम मास्टर गोगो' और 'तेरी भी जलेगी' जैसे डायलॉग्स पर थिएटर्स तालियां और हंसी से गूंज उठे. हालांकि मूल समय फ्लॉप थी, लेकिन अब कल्ट स्टेटस की वजह से अच्छी कमाई हुई. इसके अलावा कई अन्य क्लासिक्स भी री-रिलीज हुईं, जैसे कुछ पुरानी रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में. री-रिलीज ट्रेंड ने साबित किया कि अच्छी कहानी कभी पुरानी नहीं होती. दर्शक पुरानी यादें ताजा करने थिएटर्स पहुंचे. प्रोड्यूसर्स को भी फायदा हुआ क्योंकि कम खर्च में अच्छी कमाई हो गई.