यश की 'टॉक्सिक' का टीजर विवादों में, AAP महिला विंग ने कर्नाटक महिला आयोग में शिकायत दर्ज की
'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. 8 जनवरी 2026 को यश के 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ यह टीजर अब आम आदमी पार्टी की महिला विंग के निशाने पर आ गया है. AAP महिला विंग ने कर्नाटक स्टेट वुमेंस कमीशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.
मुंबई: सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है. 8 जनवरी 2026 को यश के 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ यह टीजर अब आम आदमी पार्टी की महिला विंग के निशाने पर आ गया है. AAP महिला विंग ने कर्नाटक स्टेट वुमेंस कमीशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें टीजर में 'अश्लील विजुअल्स' होने का आरोप लगाया गया है.
यश की 'टॉक्सिक' का टीजर विवादों में
शिकायत में AAP ने दावा किया है कि टीजर में दिखाए गए कुछ दृश्य महिलाओं और बच्चों के सामाजिक कल्याण पर बुरा असर डाल सकते हैं और कन्नड़ संस्कृति के मूल्यों को ठेस पहुंचाते हैं. पार्टी ने कमीशन से मांग की है कि राज्य सरकार को निर्देश दिए जाएं कि टीजर को तुरंत वापस लिया जाए या रद्द किया जाए. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इसे हटाने की भी अपील की गई है. AAP नेताओं का कहना है कि पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर विजुअल कंटेंट को सांस्कृतिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ पेश करना चाहिए, ताकि समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा हो सके.
AAP स्टेट सेक्रेटरी उषा मोहन ने कहा कि टीजर में कोई एज रेस्ट्रिक्शन या कंटेंट वार्निंग नहीं है, जिससे महिलाओं की गरिमा को खतरा है और बच्चे अनुचित सामग्री के संपर्क में आ सकते हैं. उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. टीजर में यश राया नाम के एक गैंगस्टर के रूप में नजर आते हैं. यह डार्क, वायलेंट और स्टाइलिश है – एक कब्रिस्तान के पास कार में इंटीमेट मोमेंट, उसके बाद एक्सप्लोजन और यश का शर्टलेस निकलकर गन लेकर बाहर आना. कुछ दृश्यों को "ऑब्जेक्टिफिकेशन" और "अश्लील" बताकर सोशल मीडिया पर बैकलैश शुरू हो गया था. हालांकि कई फैंस ने इसे आर्टिस्टिक और बोल्ड बताया है.
19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर गीतु मोहनदास ने भी बैकलैश पर रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने "फीमेल प्लेजर" और फिल्म की थीम पर बात की. फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा क़ुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसे बड़े नाम हैं. यह एक्शन-थ्रिलर जॉनर में है और 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी, जो उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के साथ क्लैश करेगी. फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में शूट किया गया है, साथ ही हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम डब वर्जन भी आएंगे. यह विवाद यश की KGF सीरीज के बाद उनकी इमेज पर असर डाल सकता है, लेकिन फैंस अभी भी एक्साइटेड हैं.