क्यों नहीं मानी मुमताज? जब बॉलीवुड के इस फेमस डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को किया था 1000 बार प्रपोज, बार-बार हुए रिजेक्ट
Yash Chopra Birthday: 27 सितंबर को यश चोपड़ा का जन्मदिन है. हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज डायरेक्टर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चमकदार रही, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही सुर्खियों में रही. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस मुमताज ने खुलासा किया था कि यश चोपड़ा ने उन्हें हजार बार शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उन्हें हर बार इंकार मिला.
Yash Chopra Birthday: यश राज फिल्म्स के फाउंडर यश चोपड़ा ने इंडियन सिनेमा को दीवार, कभी कभी, सिलसिला, दिल तो पागल है और वीर-ज़ारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं है. जितना बड़ा नाम उन्होंने फिल्मों में कमाया, उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है. खासकर उनका नाम बॉलीवुड की सीनियर अदाकारा मुमताज से जुड़ा था. कहा जाता है कि यश चोपड़ा उनकी खूबसूरती के कायल थे और कई बार नहीं बल्कि हजार बार शादी के लिए प्रपोज कर चुके थे.
मुमताज ने विकी लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'यश जी ने मुझे एक नहीं, बल्कि हजार बार प्रपोज किया था. अलग-अलग मौके देखकर वो कहते थे – ए मोटी, आई लव यू यार, शादी कर लो मुझसे. लेकिन मैंने हमेशा मना कर दिया.' उन्होंने आगे कहा कि किसी के साथ क्लोज रिलेशन तभी हो सकता है जब प्यार और गहरी केमिस्ट्री हो. यश चोपड़ा उन्हें डायरेक्टर के तौर पर बहुत अच्छे लगते थे, लेकिन उन्होंने कभी इससे ज्यादा नहीं सोचा.
किसके प्यार में पागल थे यश चोपड़ा
मुमताज ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था, 'एक निर्देशक के तौर पर वो कमाल के इंसान थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब था और वह हमेशा लोगों को हंसाते रहते थे.' इतना ही नहीं यश चोपड़ा के निधन के समय मुमताज लंदन में थीं. उन्होंने कहा, 'जब उनका निधन हुआ, तो मैं भी रोई थी. वो बहुत अच्छे इंसान थे. पता नहीं, वो इतनी जल्दी क्यों चले गए.'
मुमताज बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं. यश चोपड़ा ही नहीं बॉलीवुड के कई सितारें मुमताज के दिवाने हुआ करते थे.
मुमताज के बारे में
मुमताज की बात करें तो एक्ट्रेस हिन्दी फिल्मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1971 में खिलौना में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. हालांकि उन्होंने छोटी सहायक भूमिकाओं के साथ शुरुआत की, बाद में उन्होंने तरक्की की और अपने समय के सभी शीर्ष अभिनेताओं के साथ मुख्य भूमिकाओं में काम किया.
और पढ़ें
- Petrol Diesel Price Today: राहत या महंगाई? बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट! देखें आपके शहर में आज का भाव
- Gold and Silver Price Today: नवरात्रि के पांचवें दिन गिरे सोने के दाम, जानें 24K से 14K तक के ताजा रेट
- Aaj Ka Mausam 27 September 2025: अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान और वज्रपात का खतरा, इन राज्यों में बंद होंगे स्कूल-कॉलेज