Bigg Boss 19

Haq New Poster: कौम या कानून? मुस्लिम महिला बन अपने 'हक' के लिए लड़ेंगी यामी गौतम, इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर आउट

Haq New Poster: बॉलीवुड में इन दिनों कोर्टरूम ड्रामा की धूम मची हुई है. 'जॉली एलएलबी 3' का नाम ही काफी है. ऐसी फिल्में दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन देती हैं, बल्कि समाज के गंभीर मुद्दों पर भी सोचने को मजबूर कर देती हैं. इसी कड़ी में अब आ रही है 'हक' नाम की फिल्म जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है. इस फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है.

social media
Antima Pal

Haq New Poster: बॉलीवुड में इन दिनों कोर्टरूम ड्रामा की धूम मची हुई है. 'जॉली एलएलबी 3' का नाम ही काफी है. ऐसी फिल्में दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन देती हैं, बल्कि समाज के गंभीर मुद्दों पर भी सोचने को मजबूर कर देती हैं. इसी कड़ी में अब आ रही है 'हक' नाम की फिल्म जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है. इस फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें यामी गौतम एक मुस्लिम महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. उनका लुक इतना इंटेंस है कि देखते ही दिल में एक झकझोर देने वाली फीलिंग आ जाती है. 

फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पोस्टर में यामी गौतम को एक शॉल ओढ़े हुए सुप्रीम कोर्ट की सीढ़ियां चढ़ते दिखाया गया है. उनके हाथ में एक फाइल कसकर थामी हुई है और चेहरे पर दृढ़ संकल्प की चमक साफ झलक रही है. कैप्शन लिखा है, 'कौम या कानून? कौन दिलाएगा हक?' यह सवाल ही फिल्म की पूरी थीम को बयां कर देता है. इमरान हाशमी इस फिल्म में यामी के पति का रोल निभा रहे हैं, जो एक चालाक वकील बने हैं. दोनों सितारों की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी और उम्मीद है कि यह स्क्रीन पर आग उगलेगी.

'हक' की कहानी 1985 के मशहूर शाह बानो केस से ली गई है. उस समय शाह बानो ने अपने पति अहमद खान के खिलाफ मेंटेनेंस का केस लड़ा था. सुप्रीम कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया, लेकिन यह मामला इतना बड़ा हो गया कि इसमें धर्म, कानून और महिला अधिकारों की बहस छिड़ गई. फिल्म इसी जंग को दिखाएगी, जहां एक महिला अपने और अपने बच्चों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ती है. यामी का किरदार शाह बानो जैसा ही है- मजबूत, संवेदनशील और बेबाक.

मुस्लिम महिला बन अपने 'हक' के लिए लड़ेंगी यामी गौतम

वहीं इमरान का रोल एक ऐसे वकील का है, जो नैतिक दुविधा में फंसा हुआ है. निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने इसे एक पावरफुल ड्रामा बनाया है, जो पर्सनल लॉ बनाम सेकुलर लॉ की बहस को फिर से जिंदा कर देगा. फिल्म का टीजर भी पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें यामी की आवाज में डायलॉग्स सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 'मेरा हक मांगना गुनाह क्यों?' – यह लाइन तो बस एक झलक है. प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स ने इसे इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया है. बाकी कास्ट में शीबा चड्ढा और डेनिश हुसैन जैसे कलाकार भी हैं, जो स्टोरी को और मजबूत बनाएंगे.