Year Ender 2025

हिंदुस्तान ने दी रोजी-रोटी, दर्शक लुटाते हैं जान, फिर भी वोटिंग से दूर क्यों रहते हैं ये सितारे?

कैटरीना कैफ, नोरा फतेही, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडीज ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट क्यों नहीं किया. आइए इसके बारे में जानते हैं.

India Daily Live

नई दिल्ली: कल यानी 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान हुए जिसमें कई सितारों ने वोट किया. इस लिस्ट में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों का नाम शामिल है जिन्होंने वोट किया. शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सारा अली खान, तमन्ना भाटिया जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया.

हालांकि, इस बीच कैटरीना कैफ, नोरा फतेही, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडीज को सबकी निगाहें तलाशती रहीं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन्होंने वोट क्यों नहीं दिया.

जैकलीन फर्नांडीज

वहीं जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का जन्म श्रीलंका में हुआ है और उनके पास पड़ोसी देश की आधिकारिक नागरिकता है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद एक्ट्रेस यहीं की होकर रह गईं.