'कोई भी हो आप, भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते...', कन्नड़-तमिल भाषा विवाद पर कमल हासन को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
3 जून 2025 को कर्नाटक हाईकोर्ट में जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की बेंच ने कमल हासन की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज के लिए सुरक्षा और बिना रुकावट स्क्रीनिंग की मांग की थी. कोर्ट ने कमल हासन से सवाल किया 'क्या आप इतिहासकार हैं? आप भले ही कमल हासन हों, लेकिन आप कन्नड़ भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते.'

Kamal Haasan News: साउथ के दिग्गज अभिनेता और राजनेता कमल हासन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' के रिलीज से पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनके कन्नड़ भाषा पर दिए बयान को लेकर कड़ी फटकार लगाई है. कमल हासन ने अपनी फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कहा था कि "कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है." इस बयान ने कर्नाटक में विवाद को जन्म दिया, जिसके बाद प्रो-कन्नड़ संगठनों और नेताओं ने उनसे माफी की मांग की.
कन्नड़-तमिल भाषा विवाद पर कमल हासन को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
3 जून 2025 को कर्नाटक हाईकोर्ट में जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की बेंच ने कमल हासन की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज के लिए सुरक्षा और बिना रुकावट स्क्रीनिंग की मांग की थी. कोर्ट ने कमल हासन से सवाल किया 'क्या आप इतिहासकार हैं? आप भले ही कमल हासन हों, लेकिन आप कन्नड़ भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते.' कोर्ट ने उनके माफी न मांगने के रवैये पर नाराजगी जताई.
'कोई भी हो आप, भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते...'
कमल हासन ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनका इरादा कन्नड़ भाषा या कर्नाटक की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने इसे "प्यार और सांस्कृतिक एकता" का बयान बताया. हालांकि कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने साफ कर दिया है कि जब तक कमल हासन सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. प्रो-कन्नड़ संगठनों ने भी विरोध तेज कर दिया है और बेंगलुरु, मैसूर, हुबली जैसे शहरों में प्रदर्शन किए गए हैं.
'ठग लाइफ' 5 जून को कर्नाटक में रिलीज हो पाएगी या नहीं?
कमल हासन की याचिका में उनकी प्रोडक्शन कंपनी राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने दावा किया कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया. याचिका में यह भी कहा गया कि फिल्म का कंटेंट बयान से संबंधित नहीं है और बैन से करोड़ों का नुकसान होगा. कोर्ट ने मामले की सुनवाई जारी रखी है और अब सभी की नजर इस पर है कि क्या 'ठग लाइफ' 5 जून को कर्नाटक में रिलीज हो पाएगी.
Also Read
- Dipika Kakar Cancer: कुछ ही देर में होगी दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, शोएब इब्राहिम ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस से की ये अपील
- TikTok Star Sana Yousuf: पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या, मेहमान बनकर पहुंचा था हत्यारा
- Vibhu Raghave: कौन थे विभु राघव? 37 साल की उम्र में कोलन कैंसर से हारे जंग, एक्टर की आखिरी दिनों में हुई थी ऐसी हालत