कौन हैं वीर पहाड़िया, जिनका तारा सुतारिया संग चल रहा अफेयर? नेटवर्थ और फैमिली बैकग्राउंड से लेकर यहां जानिए सबकुछ
तारा सुतारिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. तारा का नाम नए एक्टर वीर पहाड़िया से जुड़ा हुआ है. दोनों ने 2025 में अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया और अब वे खुले आम एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं.
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. तारा का नाम नए एक्टर वीर पहाड़िया से जुड़ा हुआ है. दोनों ने 2025 में अपने रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया और अब वे खुले आम एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. वीर पहाड़िया ने इसी साल अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. आइए जानते हैं वीर पहाड़िया की पूरी कहानी – उनकी फैमिली बैकग्राउंड से लेकर करियर और नेट वर्थ तक.
वीर पहाड़िया का जन्म 1 फरवरी 1995 को मुंबई में हुआ था. वे अभी 30 साल के हैं. उनका पूरा नाम वीर पहाड़िया है और वे एक हाई-प्रोफाइल फैमिली से आते हैं. वीर के नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे हैं, जो एक बड़े राजनीतिक नेता रहे हैं. उनके पिता संजय पहाड़िया एक सफल बिजनेसमैन हैं, जो रियल एस्टेट और अन्य कारोबार से जुड़े है. मां स्मृति शिंदे प्रोडक्शन कंपनी 'सोबो फिल्म्स' की ओनर हैं और टीवी-फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
कौन हैं वीर पहाड़िया, जिनका तारा सुतारिया संग चल रहा अफेयर?
वीर का एक बड़ा भाई शिखर पहाड़िया है, जो बिजनेस और पोलो प्लेयर के तौर पर जाने जाते हैं. वीर की फैमिली काफी अमीर और प्रभावशाली है. बचपन में उनके माता-पिता का तलाक हो गया था, जिसका असर वीर पर पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उस समय स्कूल जाना मुश्किल लगता था, लेकिन थेरेपी और एक्टिंग से वे आगे बढ़े. फिर भी फैमिली ने उन्हें अच्छी परवरिश दी. वीर और शिखर ने मिलकर 'इंडियाविन गेमिंग' नाम की कंपनी भी शुरू की है, जो एंटरटेनमेंट और गेमिंग से जुड़ी है.
नेटवर्थ और फैमिली बैकग्राउंड से लेकर यहां जानिए सबकुछ
एजुकेशन की बात करें तो वीर ने मुंबई के प्रसिद्ध धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद वे लंदन गए और रीजेंट्स यूनिवर्सिटी से ग्लोबल फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ वीर को एक्टिंग और म्यूजिक का शौक है. वे पियानो और गिटार बजाते हैं और कभी म्यूजिक प्रोड्यूसर भी रहे. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने थिएटर और छोटे प्रोजेक्ट्स में काम किया. 2025 में वीर ने 'स्काई फोर्स' से बड़ा डेब्यू किया।. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे, जबकि वीर ने इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया. फिल्म हिट रही और वीर की एक्टिंग की तारीफ हुई. इससे पहले वे सारा अली खान को डेट कर चुके थे, जो उनकी को-स्टार भी थीं. अब तारा सुतारिया के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत है.
नेट वर्थ की बात करें तो वीर की अनुमानित नेट वर्थ करीब 50 लाख रुपये है. यह उनकी डेब्यू फिल्म की फीस, बिजनेस और अन्य प्रोजेक्ट्स से आई है. फैमिली बैकग्राउंड अमीर होने से उनकी लाइफस्टाइल लग्जरी है – महंगी कारें, विदेश ट्रिप और हाई-एंड इवेंट्स. लेकिन वीर अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं.