रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. जब से ये जानकारी लोगों को मिली है तब से हर तरफ लोग रिया को बधाईयां दे रहे हैं. आपको बता दें कि रिया सिंघा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं. तो आइए आज हम आपको रिया सिंघा के बारे में जानकारी देते हैं कि कौन हैं ये?
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 पेजेंट का प्रोग्राम जयपुर में रविवार को आयोजन हुआ था. इस पेजेंट को रिया सिंघा ने जीता है. रिया के मिस यूनिवर्स इंडिया जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होने लगी हैं. रिया ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जितने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की. रिया को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का क्राउन बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पहनाया.
रिया सिंघा 19 साल की है और ये गुजरात की रहने वाली हैं. इस खिताब को जीतने के बाद रिया इंडिया को मिस यूनिवर्स में प्रेजेंट करने वाली हैं. इस जीत के बाद रिया ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि- 'आज मैंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है. मैं बहुत आभारी हूं. और मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. इसलिए मैं खुद को इस ताज के काबिल समझ सकती हूं. मैं पिछले विजेताओं से बहुत इंस्पायर हूं. रिया की फोटोज पर लाखों लाइक आते हैं.'
रिया सिंघा की जीत के बाद उर्वशी ने कहा मैं इस फीलिंग को महसूस कर सकती हूं जो अभी ये सब लड़कियां कर रही हैं. ये काफी अच्छी फीलिंग है.