कब और कहां देखें रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड'? ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
'द गर्लफ्रेंड' थिएटर्स में रिलीज होने के कुछ ही हफ्तों बाद OTT पर आने वाली है. अच्छी खबर ये है कि अब आपको सिनेमाघर जाने की जरूरत नहीं बस 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म घर बैठे देखी जा सकती है.
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने करियर के सबसे अच्छे फेज में चल रही हैं. पहले 'एनिमल' और 'पुष्पा 2' से धमाल मचाया, अब उनकी तेलुगु फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' थिएटर्स में रिलीज होने के कुछ ही हफ्तों बाद OTT पर आने वाली है. अच्छी खबर ये है कि अब आपको सिनेमाघर जाने की जरूरत नहीं बस 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म घर बैठे देखी जा सकती है.
रविवार को नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'मिलिए भूमादेवी से, एम.ए. लिटरेचर वाली गर्लफ्रेंड, 5 दिसंबर से तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर.' फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ लीड रोल में हैं धीक्षित शेट्टी. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. कहानी एक परफेक्ट लगने वाली लव स्टोरी से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे टॉक्सिक रिलेशनशिप में बदल जाती है.
धीक्षित का किरदार गुस्सैल और पजेसिव होता जाता है, जिसके बाद फिल्म थ्रिलर मोड में चली जाती है. राहुल रविंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज होने पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. खास तौर पर रश्मिका की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि रश्मिका ने अब तक का अपना सबसे इंटेंस और अलग रोल इस फिल्म में किया है. उनके एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज देखकर दर्शक दंग रह गए. कई क्रिटिक्स ने तो लिखा कि ये रश्मिका का करियर बेस्ट परफॉर्मेंस है.
फिल्म में अनु इमैनुएल, राव रमेश, रोहिणी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं. म्यूजिक भी काफी सराहा गया है और कुछ गाने तो पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल चल रहे हैं. अगर आपने थिएटर्स में 'द गर्लफ्रेंड' मिस कर दी तो अब मौका है. सिर्फ 5 दिन बाद, यानी 5 दिसंबर को शाम से आप नेटफ्लिक्स ओपन करें और रश्मिका मंदाना के इस दमदार अवतार को जरूर देखें. प्यार, जुनून और टॉक्सिक रिलेशनशिप की ये कहानी आपको अंत तक सीट से हिलने नहीं देगी.