'दयाबेन' के TMKOC छोड़ने पर बोलीं 'बबिता जी'
Priya Singh
2024/08/02 13:50:41 IST
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में आता है.
Credit: Social Mediaदयाबेन का रोल
इस शो के हर कैरेक्टर की अपनी एक जर्नी है लेकिन दयाबेन के रोल को काफी ज्यादा पसंद किया गया.
Credit: Social Mediaमुनमुन ने खुलकर बात की
दिशा ने जब से शो छोड़ा वो कभी वापस नहीं आई जिस पर अब मुनमुन ने खुलकर बात की है.
Credit: Social Mediaदिशा वकानी को करती हैं याद
मुनमुन ने दिशा वकानी को याद करते हुए कहा कि उनको दया बेन की काफी याद आती है.
Credit: Social Mediaदिशा की याद आती है
हम जब भी चुटकले सुनते हैं तो हमें दिशा की याद आती है क्योंकि वह ये वो करती थी.
Credit: Social Mediaअच्छी यादें जी हैं
एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने दिशा के साथ काफी अच्छी यादें जी हैं.
Credit: Social Mediaआवाज बदल लेती हैं
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आती थी तो वो अपनी आवाज बदल लेती थीं.
Credit: Social Mediaसेट पर करते थे मस्ती
मुनमुन ने कहा कि हम सेट पर काफी मस्ती करते थे.
Credit: Social Media