War 2 vs Coolie Clash: 'कुली'-'वॉर 2' की टक्कर से पहले ऋतिक रोशन ने रजनीकांत को ऐसा क्या लिखा जो दंग रह गए फैंस!
War 2 vs Coolie Box Office Clash: रजनीकांत ने अभिनय की दुनिया में अपने 50 सुनहरे साल पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि बहुत कम कलाकार हासिल कर पाते हैं. इस खास मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने भी रजनीकांत के लिए एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है.
War 2 vs Coolie Box Office Clash: भारतीय सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत ने अभिनय की दुनिया में अपने 50 सुनहरे साल पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि बहुत कम कलाकार हासिल कर पाते हैं. इस खास मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने भी रजनीकांत के लिए एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी. फिल्म वॉर 2 की रिलीज से एक दिन पहले, ऋतिक रोशन ने एक्स पर रजनीकांत के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा, 'एक एक्टर के रूप में मैंने अपने पहले कदम आपके साथ रखे. आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक थे, @rajinikanth सर, और आज भी एक प्रेरणा और आदर्श बने हुए हैं. पर्दे पर जादू के 50 साल पूरे करने पर बधाई!'
ऋतिक और रजनीकांत का पुराना कनेक्शन
बता दें कि ऋतिक रोशन ने बतौर बाल कलाकार 1986 में रिलीज हुई फिल्म भगवान दादा में रजनीकांत के साथ काम किया था. इसी अनुभव को ऋतिक ने अपने करियर का अहम शुरुआती कदम बताया.
14 अगस्त को वॉर 2 और कुली सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. जहां वॉर 2 वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, वहीं कुली साउथ इंडस्ट्री की एक मेगा-एक्शन फिल्म है. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.
‘वॉर 2’ की खासियत
वॉर 2 में ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर के किरदार में नजर आएंगे. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म का डायरेक्श अयान मुखर्जी ने किया है और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने किया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.
‘कुली’ का स्टार पावर
रजनीकांत की कुली में मेगा-स्टारकास्ट शामिल है. फिल्म में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान जैसे बड़े नाम हैं. दमदार एक्शन, ड्रामा और स्टार पावर के चलते यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की उम्मीद रखती है.
ऋतिक रोशन ने मेगास्टार रजनीकांत के 50 साल पूरे होने पर भावुक नोट लिखते हुए उन्हें अपना पहला गुरु और प्रेरणा बताया. खास बात यह है कि दोनों की फिल्में वॉर 2 और कुली 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर लेंगी.
और पढ़ें
- Twinkle Khanna Dance Video: माधुरी दीक्षित के गाने पर थिरकीं ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार का रिएक्शन देख नहीं रुकेगी हंसी
- Dog Astrology: कुत्ता पाले और पाएं ग्रहों का आशीर्वाद! जानें कैसे बदल सकती है किस्मत
- Saare Jahan Se Accha Review: स्वतंत्रता दिवस पर बना रहे 'सारे जहां से अच्छा' देखने का प्लान? तो जानें कैसी है ये वेब सीरीज