Vivek Oberoi Career: ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप और सलमान खान से 'दुश्मनी', जब विवेक ओबेरॉय का तबाह हुआ करियर, एक्टर का खुलासा- मैं खूब रोया
विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर को याद किया, जब बॉलीवुड में उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान 'साथिया' अभिनेता ने खुलासा किया कि सलमान खान के साथ विवाद और ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप के बाद उनके करियर को बड़ा झटका लगा.
Vivek Oberoi Career: विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर को याद किया, जब बॉलीवुड में उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान 'साथिया' अभिनेता ने खुलासा किया कि सलमान खान के साथ विवाद और ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप के बाद उनके करियर को बड़ा झटका लगा. इस दौर में उन्हें न केवल इंडस्ट्री में बहिष्कार का सामना करना पड़ा, बल्कि वे डिप्रेशन का भी शिकार हो गए. इस मुश्किल समय ने उनके परिवार, खासकर उनकी मां को भी बहुत प्रभावित किया.
विवेक ने प्रखर गुप्ता के साथ बातचीत में बताया, 'मुझे अब उन बातों की ज्यादा परवाह नहीं है जो मेरे साथ हुईं. लेकिन मेरी मां की आंखों में आंसुओं को भूलना मुश्किल है. मेरे पिता का उस पूरे घटनाक्रम पर रिएक्शन भी मुझे आज तक याद है.' उन्होंने कहा कि इन यादों को भुलाना आसान नहीं, लेकिन वे अब इन बातों को पीछे छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि पुरानी बातों को याद रखने से केवल नकारात्मक भावनाएं ही आती हैं.
ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप और सलमान खान से 'दुश्मनी'
उन्होंने आगे बताया, 'उस वक्त मेरी निजी जिंदगी पूरी तरह बिखर गई थी. मैं डिप्रेशन में चला गया था. मैं अपनी मां के पास गया और खूब रोया. मैं बार-बार यही सवाल पूछता था कि 'मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ?' विवेक ने स्वीकार किया कि उस समय इंडस्ट्री में कोई उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई थीं.
जब विवेक ओबेरॉय का तबाह हुआ करियर
विवेक की यह खुलकर बातचीत उनके फैंस के लिए एक भावुक पल रही. उन्होंने अपने संघर्ष और उससे उबरने की कहानी शेयर की, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन सकती है. आज विवेक ने अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की है और वे कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड में उनके इस खुलेपन ने एक बार फिर चर्चा का माहौल बना दिया है और फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
और पढ़ें
- Shilpa Shetty Husband Raj Kundra: फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें! ED ने बिटकॉइन घोटाले के मामले में दायर की चार्जशीट
- महेश भट्ट ने किससे कर दी बेटी आलिया की तुलना? इस शख्स को बताया बेहतर कलाकार
- Selena Gomez Wedding: कौन हैं बेनी ब्लैंको? जिनकी आज दुल्हनिया बनेंगी हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज, जानें